Indian Idol Season 11 Episode 2 Written Updates: टीवी के पॉपुलर म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आयडल सीजन 11 का आगाज हो चुका है। हमेशा की तरह इस बार भी दर्शकों में शो को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस सीजन को जहां नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और अनु मलिक जज कर रहे हैं वहीं आदित्य नारायण शो को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।
आज के एपिसोड में आई कटेंस्टेंट जाह्नवी ने जहां अपने सुरों से जजेज को इंप्रेस किया वहीं आज शो में औरंगाबाद की मिट्टी की खुशबू लेकर आए 26 साल के किसान राहुल खरे जो Khela mandala गाना गाते हुए नजर आए। राहुल की सिंगिंग सुनकर शो के जज अनु मलिक दंग रह गए और कहा कि आपकी उपस्थिति ने इंडियन आयडल के मंच की गरिमा बढ़ा दी है।
वहीं अगर कल के एपिसोड की बात करें तो कल स्टेज पर कई कंटेस्टेंट परफॉर्म करते हुए नजर आए थे। कल के दिन सबका ध्यान खींचा था ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स’ के विजेता रह चुके 18 साल के अजमत हुसैन ने अजमत शो के दौरान काफी नर्वस नजर आए और शो में आगे आने से मना करते हुए दिखाई दिए लेकिन बाद में जजेज ने उन्हें काफी मोटिवेट किया और अजमत शो में आगे आने के लिए तैयार हुए। इसके अलावा कल के एपिसोड में शू पॉलिस करने वाले कटेंस्टेंट सनी ने भी काफी शानदार प्रदर्शन किया। सनी को देख अनु मलिक ने कहा कि तुम नुसरत फतेह अली खां जैसा गाते हो।


आज शो में काफी कंटेस्टेंट ने अपनी सिंगिंग का लोहा मनवाते हुए थिएटर राउंड का टिकट हांसिल किया है।
प्रतिवा ने शुरू किया गाना। प्रतिमा का गाना सुन जजेज हुए खुश। प्रतिमा का थिएटर राउंड में आऩा तय
जजेज ने की स्टेज पर जमकर मस्ती
रिदम ने जीता अपनी सिंगिंग से जजेज का दिल
कटेंस्टेंट ने लूटी महफिल उसका मुम्बई आऩा तय
कटेंस्टेंट ने अपनी आवाज से लूटा जजेज का दिल। कटेंस्टेंट के साथ उसके परिवार से 5 लोग आए थे जिन्होंने जजेज के साथ स्टेज पर काफी मस्ती की।
अनू मलिक और नेहा कक्कड़ कर रहे हैं मस्ती
अभिनाश आ रहे हैं मुम्बई
अभिनाश देख नहीं सकते हैं उन्होंन परेशान होकर कई बार आत्महत्या करने की भी कोशिश की।
अभिनाष का गाना सुन नेहा स्टेज पर फूट फूटकर रो रही हैं
राहुल ने काफी शानदार गाना गाकर जजेज को इम्प्रेस किया।
राहुल का मुम्बई आना तय राहुल की सिंगिंग ने जीता जजेज का दिल
राहुल का मुम्बई आना लगभग तय है। राहुल ने शुरू किया गाना। राहुल गा रहे हैं मराठी गाना
26 साल के किसान राहुल खरे पेशे से किसान हैं। राहुल सुना रहे हैं अपनी कहानी राहुल ने बताया उनके जीवन में दो चीजें काफी करीब है एक सिंगिंग और दूसरी खेती।
चेतना की आंखो से छल्का आंसू। चेतना आ रही हैं मुम्बई।
चेतना और उनके चाचा की तस्वीर
चेतना गा रही हैं अमिताभ बच्चन की फिलम शराबी का सॉन्ग अपने ही अंदाज में
चेतना ने शुरू किया गाना
चेतना 20 साल की हैं। चेतना को है अपने चाचा से काफी लगाव क्या वो कर पाएंगी अपनी सिंगिंग से जजेज को इंप्रेस
22 साल का लड़का गाना गाते गाते फटा जा रहा है। सारे जजेज हंस हंसकर लोटपोट
जग्गा ने हंसा हंसाकर लोगों को किया लोटपोट
सिंगिंग की जगह कटेंस्टेंट ने किया डांस और बनवाया अपना मजाक। सारे दर्शक हंस-हंस कर लोटपोट
अपनी सिंगिंग से अलिश ने मनवाया अपना लोहा
इस वक्त स्टेज पर अलिश के साथ उनके पिता मौजूद हैं। अलिश भावुक हो गए हैं और उनके साथ उनके पिता भी स्टेज पर रो रहे हैं। अलिश के पिता का नाम है देवेन्द्र कुमार।
अलिश ने अपने सिंगिंग से बांधा समां
अलिश जब वी मेट फिल्म का गाना गा रहे हैं।
अलिश पिछले 15 सालों से क्लासिकल संगीत सीख रहे हैं। अलिश के पिता तबला बजाते हैं।
जान्नबी को मिला standing ovation। अनु मलिक खड़े हुए टेबल पर
जान्नबी का अंदाज सबसे जुदा है उन्होंने गाने को नए ढंग से कम्पोज किया है जजेज उनकी गायिकी को काफी पसंद कर रहे हैं और उनका थिएटर राउंड में आना लगभग तय है।
जान्नबी ने अपने स्टाइल से जीता जजेज का दिल
जान्नबी दास को खाना बहुत ज्यादा पसंद है। 90 किलो की जान्नबी क्या आज जजेज को इम्प्रेस कर पाएंगी या नहीं
जजेज ने की ऋषभ की तारीफ। तीनों जजेज ने कही उन्हें मुम्बई आने के लिए हां।
ऋषभ लव आज कल फिल्म का गाना गा रहे हैं।
ऋषभ की आवाज सुन जजेज काफी खुश नजर आ रहे हैं। ऋषभ को देखकर तो ऐसा लगता है कि उनका अगले राउंड में आना लगभग तय है।
ऋषभ ने फॉर्म में लिखा कि उनकी सबसे बड़ी समस्या उनकी अमीरी है।
आज के दिन की शुरूआत कर रहे हैं रिषभ चतुर्वेदी। रिषभ सुना रहे हैं अपने अमीरी के किस्से
आज दिल्ली में होगा सुरों का महामुकाबला देखना होगा दिल्ली से कौन- कौन जाता है थिएटर राउंड में।
टीवी के पॉपुलर म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आयडल सीजन 11 के दूसरे एपिसोड का आगाज हो चुका है।
कल शो के दौरान स्टेज पर परफार्म करने के लिए 16 साल की अबोली आईँ थी। अबोली ने अपनी बातों से जजेज को काफी इम्प्रेश किया था।
एक फैन ने इंडियन आयडल की तारीफ करते हुए लिखा कि कई सिंगिंग रियलिटी शोज आते हैं लेकिन इंडियन आइडल जैसा कोई भी नहीं।