Indian Idol 11: मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल में इस वक्त सिंगर्स और कंटेस्टेंट के बीच जमकर जुगलबंदी चल रही है। आज के एपिसोड में 13 साल बाद मंच पर एक साथ दर्शकों को जतिन- ललित की जोड़ी देखने को मिली। आज जतिन-ललित स्पेशल एपिसोड में सिंगर्स इन दोनों कलाकारों के सॉन्ग पर परफॉर्मेंस करते हुए नजर आए।

वहीं शो के होस्ट आदित्य नारायण जज नेहा कक्कड़ के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं। और आमिर खान की स्टाइल में उनके साथ आती क्या खंडाला सॉन्ग पर परफॉर्म करते हैं। शो के दौरान आदित्य जतिन- ललित से पूछते हैं कि ये कब होगा कि जब हम आप दोनों को एक बार फिर से म्यूजिक देते हुए सुनेंगे।

जतिन बताते हैं कि अभी भी उनके अंदर इतना संगीत बचा हुआ है कि कहीं न कहीं उन्हें ललित की कमी हमेशा खलती है। वहीं ललित जतिन की बात सुनकर भावुक हो जाते हैं और कहते हैं कि वो भी जतिन को काफी मिस करते हैं। इसके बाद दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं और अपने संगीत से दर्शकों का दिल मोह लेते हैं।

 

Live Blog

21:15 (IST)30 Nov 2019
स्टेज पर परफॉर्म करन आए अजमत हुसैन

अजमत जिंदगी मौत न बन जाए गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं। अजमत ने अपने सुरों से जजेज के साथ ही जतिन-ललित का दिल भी जीत लिया जतिन, अजमत से कह रहे हैं कि इस सिंगिंग से पता चलता है कि आपकी ज़ड़े कितनी मजबूत हैं।

21:01 (IST)30 Nov 2019
फैंस पसंद कर रहे हैं आज का एपिसोड

फिलहाल सनी नुसरत साहब का सॉन्ग तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगा पर परफॉर्मेंस कर रहे हैं।

20:57 (IST)30 Nov 2019
जरा सा झूम लूं मैं सॉन्ग पर चेतना ने झुमाया दर्शकों को

20:52 (IST)30 Nov 2019
ऋषभ निकले Rockstar

ऋषभ ने आलिया के लिए एक गाना लिखा और उसे गाया जिसके बाद शो के जज विशाल ददलानी उनसे कहते हैं कि वो खुद आलिया भट्ट को आपके गाने की  क्लिप भेजेंगे क्योंकि आपने वाकई बहुत शानदार गाना गया है।

20:47 (IST)30 Nov 2019
ऋषभ सिंह ने जीता दिल

मैं कोई ऐसा गीत पे परफॉर्म करते ही ऋषभ ने एकबार फिर से अपनी गायकी का लोहा मनवा दिया है। जजेज ने ऋषभ के लिए जमकर ताली बजाई।

20:38 (IST)30 Nov 2019
शहजान ने मंत्रमुग्ध किया

शहजान ने फिल्म फना के सॉन्ग से दर्शकों समेत जजेज का दिल जीत लिया है।

20:33 (IST)30 Nov 2019
जतिन ललित ने सुनाई मजेदार कहानी

जतिन-ललित ने उदीत नारायण से जुड़ा हुआ एक रोचक किस्सा शेयर किया कि उदीत जी ने रुक जा ओ दिल दीवाने सॉन्ग को महज एक टेक में पूरा किया था।

20:26 (IST)30 Nov 2019
नेहा कक्कड़ ने लगाया सुरों की महफिल में चार चांद

नेहा ने अदरीस के साथ सॉन्ग परफॉर्म किया। नेहा अदरीस से कह रही हैं कि जब वो गाना गा रहे थे तब हर पल वो यही सोच रही थीं कि वो स्टेज पर आकर उनके साथ गाना गाना चाहती हैं इसीलिए जैसे ही गाना खत्म हुआ वो स्टेज पर आ गईं।

20:21 (IST)30 Nov 2019
अदरीस ने अपनी आवाज से लूटा जजेज का दिल

अदरीस जतिन-ललित  का शानदार सॉन्ग गा रहे हैं। 

20:19 (IST)30 Nov 2019
अदरीस आए गाना गाने

आदित्य, अदरीस से जुड़ा एक किस्सा सुना रहे हैं कि अदरीस की गर्लफ्रेंड उनको क्षोड़कर चली गईं तभी से वो इतना ज्यादा चुप रहने लगे हैं। इसके बाद आदित्य अदरीस को खुश करने के लिए शाहरूख खान का सॉन्ग गाते हैं।

20:16 (IST)30 Nov 2019
नेहा कक्कड़ के साथ आदित्य करेंगे मस्ती

शो के होस्ट हमेशा की तरह आज भी जज नेहा कक्कड़ के साथ मस्ती करते हुए नजर आएंगे लेकिन आज के एपिसोड में खास ये होगा कि विशाल आदित्य को काफी लताड़ लगाते हुए दिखेंगे।

20:11 (IST)30 Nov 2019
कैवल्य ने गाया आमिर खान की फिल्म का गाना

कैवल्य ने आमिर खान की फिल्म फना का गाना सुभान अल्लाह पर शानदार परफॉर्मेंस दी थी।

20:08 (IST)30 Nov 2019
कैवल्य ने गाया शानदार गाना

कैवल्य ने अपने गाने से मौसम बदल दिया। उनका गाना सुन शो के जजेज काफी इम्प्रेस हुए वहीं जतिन-ललित भी उनसे काफी प्रभावित नजर आए।

20:06 (IST)30 Nov 2019
13 साल बाद स्टेज पर साथ दिखे जतिन-ललित