Indian Idol: दिल्ली में पिछले कई दिनों से दंगे और हिंसा की घटनाएं सामने आ रही थीं। वहीं अब सोशल मीडिया पर सिंगर गुरदास मान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गुरदास मान ‘अल्लाह और राम’ वालों को सियासत से अपना मजहब दूर रखने की बात कहते दिख रहे हैं। इस दौरान विशाल ददलानी, अनु मलिक औऱ नेहा कक्कड़ भी उनके सामने बैठे दिख रहे हैं। वीडियो में गुरदास मान बेहद शानदार नज्म बोलते दिख रहे हैं।

देश की हालिया परिस्थिति के चलते सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गुरदास मान कहते हैं – ‘दुनिया जात-पात रंग के भेद में पड़ी हुई है। मगर हकीकत कोई नहीं देखता। अल्लाह वालों..राम वालों..अपने मजहब को सियासत से बचालो। मंदिर मस्जिद कभी फुर्सत में बना लेना, जो नफरत से टूटे हैं वह घर तो बनालो।’ गुरदास आगे कहते हैं- अपने घर की छत को बचाके रखना, अपने घर की छत बचाके रखना, अपने पड़ोसी की दीवार गिराने वालों, एक ही रहने दो शहीदों का तिरंगा झंडा रोज नए झंडे में डंडा घुसानेवालों। सारे भेद भाव यहीं खत्म हो जाएं।’

दरअसल, ये वीडियो क्लिप सिंगिंग रिएलिटी शो Indian Idol (साल 2018) का है। यह तब का वीडियो है जब स्पेशल गेस्ट के तौर पर शो में गुरदास मान पहुंचे थे। इस बीच उन्होंने अपने अंदाज में बेहद शानदार और महत्वपूर्ण बात कही। उनकी ये लाइन्स सुन कर इंडियन आइडल के जज विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और अनु कपूर उनके मुरीद हो गए। ऑडियंस ने भी गुरदास मान की इन लाइनों पर खूब तालियां पीटीं। देखें वीडियो:-

बता दें, दिल्ली में जगह जगह हिंसा की घटनाएं देखने को मिल रही थीं। हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट्सके मुताबिक खबरें आ रही हैं कि पहले से माहौल काफी बहतर है। इस तरह की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर ये पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देख कर कह रहे हैं- हमसब एक हैं। हम भारतीय हैं। तो किसी ने कहा- लोगों को भड़काऊ भाषण देनेवालों की नहीं सुननी चाहिए।