Neha Kakkar And Aditya Narayan:  मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और इंडियन आइडल (Indian Idol) के होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) के बीच की फनी केमिस्ट्री लोग खूब एन्जॉय करते हैं। यहां तक की दोनों की शादी का 14 फरवरी को डेट भी निकला है! हाल ही में शो पर पहुंचे वेटरन एक्टर धर्मेंद्र से आदित्य ने नेहा को शादी के लिए मनाने की बात कही। आदित्य कहते हैं, धर्मेंद्र सर कुछ महीने पहले हमने घोषणा कर दी थी कि 14 फरवरी को हमारा विवाह होगा सर। जो कन्या है वो आपकी दाईं तरफ बैठी है हंस रही हैं। धर्मेंद्र कहते हैं कि क्या पसंद है। आदित्य नारायण धर्मेंद्र को धन्यवाद बोलेत हुए कहते हैं लेकिन सर, उसने (नेहा) अभी हां नहीं बोला है।

आदित्य की इस बात पर धर्मेंद्र कहते हैं तो क्या आप मर्जी इश्क का कोई नुस्खा जानना चाहते हैं। इसके बाद वह मंच पर पहुंच जाते हैं जहां एक छोटी सी टैंक को कहते हैं ये इश्कोपैथी का यह छोटी सी टैंक। इसके बाद धर्मेंद्र शोले का सबसे लोकप्रिय सीन (टैंक) को रीक्रिएट करते हुए उस पर बोतल लेकर चढ़ जाते हैं। शोले का डायलॉग बोलते हैं, गांव वालों कूद जाउंगा फांद जाउंगा…। विशाल ददलानी गांव वाला बनते हैं और पूछते हैं अरे क्या हुआ?

मत पूछा चाचा मेरी शादी होने वाली थी बसंती से। नहीं..नहीं.. नेहा से। और इसकी मौसी ने भाजी मार दी। धर्मेंद्र का इतना कहना था कि नेहा जोर जोर से चिल्लाने हुए कहती हैं आदी मैं तैयार हूं। मैं तैयार हूं शादी के लिए। नेहा के हां बोलने पर आदित्य का खुशी का ठिकाना नहीं होता है लेकिन इसके बाद ट्विस्ट आता है। टंकी पर नेहा कक्कड़ भी चढ़ जाती हैं और धर्मेंद्र से गले लगते हुए कहती हैं हम( धर्मेंद्र-नेहा) तैयार हैं शादी के लिए। फिर आदित्य का चेहरा ही उतर जाता है।