Indian Idol 12: सोनी टीवी का फेमस सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के मंच से कई जानदार आवाज़ें निकलकर आ रही है। इसी के साथ हर कंटेस्टेंट की अपनी एक अलग कहानी है। शो को जज कर रहे नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी भी अपने ज़िंदगी के कुछ किस्से सुनाते हैं। नेहा कक्कड़ ने भी अपनी ज़िंदगी का एक बेहद ही रोचक किस्सा सुनाया जिसमें उनके टीचर्स के उन्हें सपोर्ट करने का ज़िक्र था।

नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने स्कूल के दौरान गायकी के लिए संघर्ष की कहानी बता रही हैं। नेहा कहती हैं, ‘मेरी दो फेवरेट टीचर्स थीं, रविंदर मैम और रोज़ी मैम। वो दोनों इतनी प्यारी थीं, दोनों मुझे बहुत प्यार करती थीं। स्कूल में जो भी परफॉर्मेंस होते थे, वहीं थीं जो मुझे हमेशा आगे बढ़ाती थीं कि नेहा तुम करो, तुम डिजर्व करते हो। शायद उनकी वजह से मेरा कॉन्फिडेंस और बढ़ा।’

नेहा कक्कड़ ने दिल्ली स्थित अपने स्कूल का नाम भी शो में बताया। उनके स्कूल का नाम न्यू हॉली पब्लिक स्कूल है। नेहा ने आगे बताया कि वो अपने जगरातों के कारण अक्सर स्कूल नहीं जा पाती थीं लेकिन उनके स्कूल के प्रिंसिपल ने इसमें बहुत साथ दिया। उन्होंने बताया, ‘मैं स्कूल नहीं जा पाती थी क्योंकि पूरी- पूरी रात जागरण करती थी और वो इतने सपोर्टिव थे, कहते थे कि तुम्हारी रोज़ी रोटी तो उसी से चलती है। और वो जाने देते थे। मैं ज्यादा करके सिर्फ एग्जाम्स ही देने जाती थी लेकिन थैंक्स टू अजय सर (प्रिंसिपल)।’

 

शो में नेहा कक्कड़ ने अपने स्टेज फीयर को लेकर भी बात की। कंटेस्टेंट अनुष्का जब अपने सोशल एंजाइटी के कारण गाने के बीच में ही घबरा जाती हैं और गा नहीं पाती तो उन्हें सपोर्ट करने के लिए नेहा कक्कड़ अपने सोशल एंजाइटी का ज़िक्र करती हैं।

वो कहती हैं, जब मैं परफॉर्म करती हूं तो मुझे भी सोशल एंजाइटी होती है। जब मैं स्टेज पर होती हूं तो मेरा दिल जोरो से धड़कने लगता है और मेरे हाथ कांपते हैं।’ उनका सपोर्ट पाकर कंटेस्टेंट अनुष्का को बल मिलता है और वो निडर होकर अपना गाना ख़त्म करती हैं।