Indian Idol 12: इस वीकेंड सोनी टीवी के लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो, ‘इंडियन आइडल 12’ का सेमी फिनाले होने जा रहा है। इस मौके पर शो में करण जौहर बतौर मेहमान शामिल होंगे और कंटेस्टेट्स उनकी फ़िल्मों के गानों को अपनी आवाज़ देंगे। आज रात इंडियन आइडल कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल के लिए कुछ खास होने वाला है क्योंकि करण जौहर अरुणिता को अपनी अगली फ़िल्म में एक गाना ऑफर करने वाले हैं।

सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए एक प्रोमो में अरुणिता करण जौहर की फिल्म, ‘कलंक’ का गाना, ‘कलंक नहीं, है काजल पिया’ गातीं दिखीं हैं। उनका गाना सुनकर करण जौहर बेहद प्रभावित हो जाते हैं और अरुणिता से कहते हैं, ‘बेटा मैं आपसे ये कहना चाहूंगा कि लता जी सुरों की महारानी हैं लेकिन आप सुरों की रानी हैं। आज मैं एक और सिंगर का फैन बन चुका हूं, उसका नाम है अरुणिता।’

करण जौहर इसके बाद खड़े होकर अरुणिता को अपने प्रोडक्शन, ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ का नया सदस्य बताते हैं। वो कहते हैं, ‘मैं अपनी दिल की गहराई से कहना चाहता हूं कि धर्मा परिवार में आपका स्वागत है।’

 

 

करण जौहर अरुणिता को एक कन्फर्मेशन नोट देते हुए कहते हैं, ‘ये छोटी सी कन्फर्मेशन है, जिसमें मैंने दिल से लिखा है कि मैं अभी इसी वक्त, इसी साल आपसे एक खूबसूरत गाना गवाना चाहता हूं और मैं आशा करता हूं कि वो गाना आपके लायक हो।’

करण जौहर ने इंडियन आइडल की तारीफ करते हुए कहा कि वो अपनी मां के साथ हर वीकेंड ये शो देखते हैं। वो बोले, ‘इस तरह का टैलेंट देखकर मेरा दिल बहुत खुश हो जाता है। इस उम्र में गाने की इतनी बारीकी हासिल करना छोटी बात नहीं है।’

 

इंडियन आइडल शो हर शनिवार और रविवार को रात 9:30 से देखा जा सकता है। इस शो का फिनाले 15 अगस्त को होगा जिसमें बॉलीवुड जगत से नामचीन सितारे शिरकत करेंगे। शो का ग्रैंड फिनाले 12 घंटों तक चलेगा। वहीं, शो के फाइनलिस्ट की बात करें तो, अरुणिता के अलावा पवनदीप, शनमुखप्रिया, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले और निहाल ताऊरो फाइनल में पहुंचे हैं।