Indian Idol 12 Finale: इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले नामचीन हस्तियों की मौजूदगी में शुरू हो चुका है। शो रविवार दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ जो अगले 12 घंटों तक चलेगा। 15 अगस्त को शो का विनर मिल जाएगा जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। शो में अभिनेता चिरंजीवी, रेसलर द ग्रेट खली आने वाले हैं। वहीं कुमार सानू, अलका याग्निक, उदित नारायण अपनी आवाज़ से इंडियन आइडल के मंच पर 90 के दशक का जादू बिखेरेंगे।
Indian idol Finalists: इंडियन आइडल के सीज़न 12 में जो 6 प्रतिभागी पहुंचे हैं, उनके नाम हैं- पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, निहाल ताऊरो, साइली कांबले, मोहम्मद दानिश और शनमुखप्रिया।
मोहम्मद दानिश को सपोर्ट करते दिखेंगे द ग्रेट खली- खली शो में कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश को सपोर्ट करते दिखेंगे। फिनाले शूट के दौरान द ग्रेट खल्ली से मिलने के लिए दानिश काफ़ी उत्साहित थे। उन्होंने बताया, ‘इंडियन आइडल का ये सीजन इतिहास में दर्ज़ होने वाला है क्योंकि शो में बड़े सेलिब्रिटीज और पर्सनैलिटीज अब तक के सबसे ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बनने आ रहे हैं। खली सर से मिलना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। वो जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं।’
कुमार सानू, अलका याग्निक उदित नारायण, सुखविंदर सिंह, जावेद अली करेंगे परफॉर्म- फिनाले में इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर परफॉर्म करेंगे। अलका याग्निक, उदित नारायण, कुमार सानू 90 के दशक के गानों पर परफॉर्म करेंगे। अलका याग्निक लता मंगेशकर के गानों पर परफॉर्म कर सुर साम्राज्ञी को श्रद्धांजलि देती दिखेंगी।
शनमुखप्रिया को साउथ सुपरस्टार विजय देवेरकोंडा ने ऑफर की फ़िल्म- शनमुखप्रिया को साउथ सुपरस्टार विजय देवेरकोंडा ने अपनी एक फ़िल्म में गाने का ऑफर दिया है। उन्होंने शनमुखप्रिया को फिनाले के दौरान एक वीडियो मैसेज भेजा है जिसमें वो कह रहे हैं, ‘शनमुखा तुम हारने वाली नहीं हो, तुम हैदराबाद आ रही हो और मुझसे मिल रही हो। तुम मेरी फ़िल्म में गाना गाओगी।’