बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता दिलीप कुमार का हाल ही में निधन हो गया जिसके बाद बॉलीवुड समेत पूरा देश गमगीन हो गया था। अभिनेता धर्मेंद्र ने भी उनके निधन पर दुख जाहिर किया था। धर्मेंद्र अभी तक दिलीप कुमार के जाने के गम से उबर नहीं पाए हैं। उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो Indian Idol 12 के सेट पर दिलीप कुमार को याद कर बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी की पहली फिल्म दिलीप कुमार की ही देखी थी और वो उन्हीं की तरह बनना चाहते थे। दिलीप कुमार को याद कर धर्मेंद्र सेट पर रो पड़े।
इस वीकेंड प्रसारित होने वाले एपिसोड का एक प्रोमो सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जारी किया है और जानकारी दी है कि शो में धर्मेंद्र बतौर मेहमान पहुंच रहे हैं। प्रोमो वीडियो में धर्मेंद्र भावुक अंदाज में दिलीप कुमार को याद करते हुए कहते हैं, ‘अभी हम सदमे से उबरे नहीं हैं। मैं तो नहीं उबरा हूं। वो मेरी जान थे। मैंने अपनी जिंदगी में पहली फिल्म उन्हीं की देखी और उनको देखकर लगा..इतना प्यार आया कि मैं भी इंडस्ट्री में जाऊं और मुझे भी इसी तरह प्यार मिले।’
धमेंद्र ने आगे कहा, ,‘मेरी हसरत थी, आते ही उनसे मुलाकात भी हो गई। वो प्यार भी बेपनाह मिला मुझे। बहुत प्यार.. मैं बता नहीं सकता। दिलीप साहब जितने अजीम फनकार थे उससे कहीं ज्यादा अजीम इंसान भी थे। मैं तो कहूंगा कि फिल्म इंडस्ट्री के इस दरख्ता सितारे से रोशनी चुराकर मैंने अपनी हसरतों के दीए को रोशन किया है।’
प्रोमो वीडियो में धर्मेंद्र कहते दिख रहे हैं, ‘आज भी कहता हूं..बहुत महान आर्टिस्ट सब हैं लेकिन मुझे दिलीप साहब से बढ़कर कहीं कुछ नजर नहीं आता। मैं तो बस अपनी श्रद्धांजलि देता हूं.. उन्हें जन्नत नसीब हो और ऊपर वाला सायरा (सायरा बानो) को हौसला दे।’
प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे हैं। लंबी बीमारी के चलते दिलीप कुमार का 7 जुलाई को 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। दिलीप कुमार के निधन पर धर्मेंद्र ने कहा था कि उन्होंने एक दोस्त ही नहीं बल्कि एक भाई भी खोया है।