Indian Idol 12: सोनी टीवी के प्रसिद्ध सिंगिंग रियलिटी शो पर इस वीकेंड फेमस रैप सिंगर बादशाह आए हैं। शो पर बादशाह ने कंटेस्टेंट्स के गानों को सुना, उनकी तारीफ की और आज वो खुद से जुड़ी एक बात भी बताने वाले हैं। सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर आज रात प्रसारित होने वाले एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें बादशाह बताते हैं कि उन्हें सोशल एंग्जायटी थी।
आज लाखों, हज़ारों की भीड़ में परफॉर्म करने वाले बादशाह ने बताया कि वो अपनी एंग्जायटी को दूर करने के लिए दवाईयां लेते थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे एंजाइटी की प्रॉब्लम थी। और इतनी ज़्यादा थी कि मुझे उसके लिए दवाइयां लेनी पड़ती थी।’ बादशाह शो की कंटेस्टेंट अनुष्का मुखर्जी को अपनी कहानी सुना रहे थे। अनुष्का जब शो में आईं थीं तब ऑडिशन राउंड में वो अपना गाना पूरा नहीं कर पाईं थीं क्योंकि उन्हें सोशल एंग्जायटी है। वो गाने के बीच में ही घबरा गईं थीं हालांकि पानी पीने के बाद उन्होंने अपना गाना ख़त्म किया।
अपनी सुरीली आवाज़ के दम पर अनुष्का टॉप 15 में जगह बना चुकी हैं। बादशाह से वो पूछती हैं कि क्या उन्हें कभी स्टेज पर नर्वस फील हुआ है और अगर हां तो वो उस चीज से कैसे निकलते हैं। बादशाह अनुष्का से कहते हैं कि सभी आर्टिस्ट जो लोगों के सामने परफॉर्म करते हैं, हर कोई नर्वस होता है। वो कहते हैं, ‘मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि माईकल जैक्सन भी नर्वस होता होगा। ये कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। आप जब स्टेज पर जाते हैं तो बस एक चीज आपको याद रखनी है कि ये जितने भी लोग हैं न वो मुझे देखने आए हैं।’
View this post on Instagram
बादशाह अनुष्का के आवाज़ की तारीफ करते हुए कहते हैं, ‘कल अगर तुम किसी हीरोइन के लिए गाओगी तो वो उनकी किस्मत है कि तुम उनके लिए गा रही हो। तुम्हारे पास प्लेबैक वॉयस है।’
शो पर इससे पहले जज नेहा कक्कड़ ने भी अपनी एंग्जायटी का ज़िक्र किया था। उन्होंने बताया था कि जब वो स्टेज पर जाती थीं तब उन्हें घबराहट होती थी। आपको बता दें कि शो पर इस वीकेंड ‘स्कैम 1992’ की टीम भी आई है।