Indian Idol 11: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सिगिग शो इंडियन आइडल सीजन 11 के इस हफ्ते का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। इस बार शो पर बीते जमाने की मशहूर म्यूजिक कंपोजिंग जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के प्यारे लाल जी अपनी पत्नी सुनीला प्यारे लाल के साथ पहुंचे। जैसा की इस बार के शो का थीम है एक देश एक आवाज, देश के तमाम शहरों के सिंगर अपना हुनर दिखा रहे हैं। शो में कंटेस्टेंट स्तुति अपनी आवाज में डफली वाले डफली बजा गाने की प्रस्तुति देती हैं जिसके बाद प्यारे लाल काफी खुश होते हैं।

प्यारे लाल कहते हैं कि पर्फेक्ट साउंड, रिदम और सब कुछ ठीक था। मुझे खुशी है कि आप बिल्कुल समझ के गाया। इसके बाद प्यारे लाल की पत्नी कहती हैं कि स्तुति बहुत अच्छा गाया तुमने लेकिन देखा हुआ है तुम कुछ फेशियल लगाती हो, काकड़ी और केले भी लगाती हो। तो मुझे भी सीखा दो ना, टिप्स दे दो ना। सुनीला की इस बात पर सभी हंसने लगते हैं। आदित्य नारायण कहते हैं कि प्यारे लाल ऐसे ही इतने सालों से आपको प्यार कर रहे हैं। वहीं जज अनु मलिक प्यारे लाल की तरफ इशारे करते हुए कहते हैं कि असली सोनी महिवाल और हीर रांझा तो यहां बैठे हैं।

अनु मलिक की इस बात पर विशाल भी अपना समर्थ जताते है और कहते हैं कि ये बात सौ टाक सच है। आप दोनों में इतनी सादगी है कि बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। दोनों जजेज की बातों पर प्यारे लाल की पत्नी जोर से हंसती हैं और नेहा से कहती हैं हम दोनों के घर जाने से पहले हमारी नजर उतार देना।

Live Blog

Highlights

    20:53 (IST)16 Nov 2019
    प्यारे लाल ने पत्नी के बालों में लगाया गजरा, आदित्य ने भी नेहा के लिए लाया गजरा

    प्यारे लाल ने अपनी पत्नी को सेट पर गजरा पहनाया वहीं आदित्य ये देख खुद पर काबू नहीं पा पाए और नेहा के लिए भी गजरा लाया और दोनों जजेज से परमिशन के बाद गजरा पहनाया। नेहा ने कहा इन छोटी कामों से मैं पटने वाली नहीं हूं...

    20:44 (IST)16 Nov 2019
    प्यारे लाल के बचपन को किया गया याद

    प्यारे लाल के बचपन के दिनों के वीडियो को प्ले किया गया जिसमें उस चॉल को दिखाया गया जिसमें वह रहा करते थे। वहां के लोगों यह बताया कि वो बचपन में यहीं हमारे साथ खेला करते थे। प्यारे लाल जी के पिता काफी स्ट्रिक्ट थे जो खेलने पर पिटाई करते थे।

    20:35 (IST)16 Nov 2019
    सन्नी की गायिकी पर जजेज ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन

    सन्नी हिंदुस्तानी की गायिकी ने राहत फतेह अली खान को जैसे अपनी आत्मा में उतार दिया हो। प्यारे लाल ने सन्नी की सिंगिंग को सुन बहुत खुश हुए। सन्नी ने किन्ना सोणा तैनु रब ने बनाया।     View this post on Instagram         #SunnyHindustani’s @the_sunnyofficial fantastic performance does full justice to this #LaxmikantPyarelalSpecial composition. Watch his performance for yourselves on #IndianIdol11, tonight at 8 PM #EkDeshEkAwaaz #IndianIdol @adityanarayanofficial @nehakakkar @vishaldadlani @anumalikmusicA post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on Nov 15, 2019 at 11:00pm PST

    20:08 (IST)16 Nov 2019
    निधि की गायिकी पर प्यारे लाल ने कही ये बात

    निधि की गायिकी पर प्यारे लाल ने सिंगिंग की बारीकी सिखाई। सा स्वर ही सरस्वती है। इसलिए मैंने शादी भी स से यानी सुनीला से की है। 

    19:08 (IST)16 Nov 2019
    देखिए प्यारे लाल कंटेस्टेंट के ले लिए मजे