Indian Idol 11: इंडियन आइडल सीजन 11 के सेट पर इस हफ्ते स्टेज की शोभा बढ़ाने बॉलीवुड के जाने माने सिंगर उदित नारायण और अल्का याग्निक आएंगे। इंडियन आइडल की पूरी टीम पूरे जोश के साथ उदित नारायण और अल्का याग्निक का स्वागत करेंगे। शो के दौरान उदित नारायण शो की जज नेहा कक्कड़ के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं। उदित नेहा को शो में आने की वजह बताते हुए कहते हैं कि एक बहुत बड़ा कारण था जिसने उन्हें इंडिया आइडल के मंच पर खींच लाया और वो कारण कोई और नहीं बल्कि नेहा कक्कड़ ही हैं।
उदित ने कहा कि वो नेहा को अपनी बहू बनाना चाहते हैं। न केवल उदित नारायण बल्कि आदित्य नारायण की मां दीपा नारायण भी नेहा को समझाने के लिए इंडियन आइडल के सेट पर आईं ताकि वह उनके प्रस्ताव को मना न कर सकें। ड्रामा यहीं पर नहीं रुका इसके बाद नेहा के पैरेंट्स भी सेट पर आ गए और उन्होंने नेहा के रिश्ते के लिए हां कर दी। आखिरकार नेहा ने खुद इस बात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर वो सीजन की शुरुआत में ही शादी के लिए हां कर देंगी तो फिर शो में कोई मजा नहीं रह जाएगा।
इन सबके बीच आदित्य नारायण कहते हैं कि परिवार वालों ने मिलकर रिश्ता पक्का कर दिया है अब बात खत्म होती है। फिर आदित्य नारायण बताते हैं कि शादी वैलेंटाइन्स डे यानी 14 फरवरी के दिन होगी। जिसके बाद गाना बजने लगता है जिसपर उदित नारायण डांस करते हैं। इंडियन आइडल सीजन 11 के सेट पर नेहा और आदित्य के बीच इस लव एंगल को फैंस काफी एन्जॉय कर रहे हैं। अब ये तो आगे पता चलेगा कि नेहा-आदित्य का रिश्ता महज शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए है या फिर इसमें कुछ सच्चाई भी है।
वहीं उदित नारायण ने विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि वो इंडियन आइडल सीजन 11 का शुरुआत से पालन कर रहे हैं और उनका मानना है कि शो के सभी प्रतियोगी बेहद प्रतिभाशाली हैं। बता दें कि नेहा कक्कड़ इस वक्त की सबसे ज्यादा पॉपुलर सिंगर में से एक हैं इससे पहले नेहा बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। इसका असर नेहा पर काफी दिन तक रहा जिसके चलते उन्हें डिप्रेशन का भी सामना करना पड़ा था। फिलहाल नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण दोनों ही सिंगल हैं।