Indian Idol 11 Grand Finale Winner: सोनी टीवी के मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 11 में लोगों के दिल जीतने वाले सनी हिंदुस्तानी विनर बने। वहीं लातूर के रोहित राउत फर्स्ट रनरअप बने। सनी भटिंडा के रहने वाले हैं जो पहले बूट पॉलिश का काम करते थे। जीत के बाद सनी को 25 लाख की इनाम राशि के साथ चमचमाती ट्रॉफी और टाटा अल्ट्रोज कार प्रदान की गई। साथ ही हिमेश की अगली फिल्म में गाने का मौका भी दिया गया। वहीं रोहित को 5 लाख रुपए की इनाम राशि दी गई।
फाइनलिस्ट में शामिल अकोना मुखर्जी तीसरे नंबर पर आईं जिन्हें 5 लाख मिले। चौथे नंबर और 5वें नंबर पर क्रमशः रिधम कल्याण और अदरिज घोष चुने गए जिन्हें 3 -3 लाख रुपए मिले। सनी हिंदुस्तानी विनर में अपना नाम सुन जमीन पर ही बैठ गए। सनी नुसरत फतेह की आवाज में गाने को लेकर काफी तारीफें पाएं। फाइनल में पहुंचे सभी पांच कंटेस्टेंट के लिए कुल 5 करोड़ लोगों ने वोट किया था।
गौरतलब है कि शो के फिनाले में टॉप-5 कंटेस्टेंट्स पहुंचे जिसमें भटिंडा के सन्नी हिंदुस्तानी, लातूर के रोहित राउत, कोलकाता के अद्रिज घोष और अनकोना मुखर्जी और अमृतसर के रिधम कल्याण ने जगह बनाई थी। शो के जज के तौर पर कंपोजर हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और सिंगर नेहा कक्कड़ जुड़े रहे। शो को होस्ट आदित्य नारायण ने किया है। सभी वोट 10:30 तक किए लाइव वोटिंग को ही शामिल किया गया था।
सोनी टीवी के मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 11 में लोगों के दिल जीतने वाले सनी हिंदुस्तानी विनर बने। वहीं लातूर के रोहित राउत फर्स्ट रनरअप बने। सनी भटिंडा के रहने वाले हैं जो पहले बूट पॉलिश का काम करते थे। जीत के बाद सनी को 25 लाख की इनाम राशि के साथ चमचमाती ट्रॉफी और टाटा अल्ट्रोज कार प्रदान की गई। साथ ही हिमेश की अगली फिल्म में गाने का मौका भी दिया गया। वहीं रोहित को 5 लाख रुपए की इनाम राशि दी गई। तीसरे नंबर पर आईं अकोना मुखर्जी को 5 लाख मिले। चौथे नंबर और 5वें नंबर पर क्रमशः रिधम कल्याण और अदरिज घोष चुने गए जिन्हें 3 -3 लाख रुपए मिले। कुल मिलाकर 5 करोड़ से भी ज्यादा वोट मिले हैं।
सभी कंटेस्टेंट साथ में अपनी आखिरी परफॉर्मेंस दे रहे हैं। अदरिज, अनकोना, सनी और रिधम मिलकर हिमेश, नेहा और विशाल के गाने गाते हैं जिसे सुन नेहा और हिमेश काफी भावुक हो जाते हैं और फूट फूट कर रोने लगते हैं।
हिमेश रेशमिया शो पर अपने कई मशहूर गानों की प्रस्तुति देते हैं। जिसके बाद सभी मिलकर हिमेश के लिए गाना गाते हैं और उन्हें सुर का बाहुबली करार देते हैं। हिमेश के बाद सलमान अली और सनी की जुगलबंदी होती है। दोनों के परफॉर्मेंस देख हैरान हो जाते हैं।
कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी अपने शो इंडियाज बेस्ट डांसर का प्रोमोशन करने पहुंचे। भारती ने हर्ष को इसके लिए ऑडिशन देने को कहा जिसपर कहा-मुझे नाचना नहीं आता। भारती कहती हैं सब जानते हैं तुझे कुछ नहीं आता। तब हर्ष आदित्य की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इसमें क्या है गाने ना गाने वाला भी सिंगिंग रिएलिटी शो होस्ट तो कर ही सकता है...
शो की जज रहीं नेहा कक्कड़ और होस्ट आदित्य नारायण की केमिस्ट्री फिनाले पर भी दिखी। आज फिर कित्थे गाने पर दोनों ने ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस दिया। पूरे सीजन आदित्य और नेहा के बीच शादी की खबरों को फैंस खूब एन्जॉय किए।
कईलोगों के रूह में उतर चुके मेरे रश्के कमर गाने पर जब सनी ने अलाप ली और गाना शुरू किया तो आयुष्मान सुन हैरान हो गए। सनी की आवाज ननुसरत फतेह अली खान से मिलती जुलती है। इस बात को कई सेलिब्रेटी कह चुके हैं।
शो के जज रहे विशाल ददलानी ने बुलेट पर बैठकर शो पर परफॉर्म करने आए। वह सलमान खान के स्लो मोशन गाने को गाया। इसके बाद वह घुंघरू टूट गा सबको झूमा दिया।
कृष्णा अभिषेक अमिताभ बच्चन के गेटअप में शो पर दोबारा लौटते हैं। आते ही कौन बनेगा करोड़पति खेलने के लिए बोलते हैं जिसपर आदित्य कहते हैं कि ये सिंगिंग शो है। वहीं वह नेहा को जया बुलाते समझते हैं । इसके साथ ही सभी कंटेस्टेंट के साथ मेरा वाला डांस गाने पर परफॉर्म करते हैं।
अनकोना मुखर्जी ये मेरा दिल प्यार का दीवाना गाने पर परफॉर्म कर रही हैं। अनकोना को सपना यानी कृष्णा ने नाम पुकारते हुए अनाकोंडा बोल दिया था...
कपिल शो से सपना यानी कृष्णा भी अपने कॉमेडी से हंसी का तड़का लगाए। सपना बने कृष्णा ने आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ का जमकर मजाक बनाया। सपना कहती है कि नेहा को पेपर में टिशू पसंद है और मुझे पेपर में इश्यू पसंद है। कृष्णा ने फिर आदित्य से पूछा पापा को नहीं बुलाया। तू दो शो क्या होस्ट कर लिया अपने पापा को ही भूल गया।
जैसा की अदरिज घोष काफी शर्मीले कंटेस्टेंट माने जाते हैं, खिंचाई करते हुए शो के होस्ट आदित्य नारायण ने आयुष्मान खुराना को मंच पर बुलाया और अदरिज को टिप्स देने के लिए कहा। एक्टर ने पूजा बन कंटेस्टेंट से फ्लर्ट किया।
अदरिज घोष हवा में लटकते हुए अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत की। वह एक हसीना थी एक दीवाना था गाने पर परफॉर्मेंस दे रहे हैं। उनका ये अंदाज देख उनके माता-पिता काफी भावुक हुए और खड़े होकर तालियां बजाईं
आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान का प्रोमोशन करने डोली में पहुंचे। फिल्म के कास्ट गजराज ने कहा कि जहां से शुरुआत की थी वहीं पर खत्म होगी।
फाइनलिस्ट में से एक रिधम कल्याण अपनी आखिरी परफॉर्मेंस दे रहे हैं। रिधम सैफ अली खान और शाहिद कपूर की फिल्मों के गाने गाकर समा बांधने का काम किया।
5 महीने बाद शो के खत्म हो जाने को लेकर इसके जज रहे विशाल ददलानी काफी भावुक हुए और कहा कि इनके साथ खड़े होने सौभाग्य की बात है। हिमेश ने सनी और अदरिज को फिल्मों में दिया ब्रेक
द कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने भी फिनाले से पहले कंटेस्टेंट को शुभकामनाएं दी हैं वह भी खास अंदाज में।