टीवी के चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 11वें सीजन का आज ग्रैंड फिनाले है। द कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने भी फिनाले से पहले कंटेस्टेंट को शुभकामनाएं दी हैं वह भी खास अंदाज में। अर्चना पूरन सिंह का सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें अर्चना गाना गाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत अर्चना के गाने गुनगुनाने से होती है। वह ‘ये जो हल्का हल्का सुरूर है’ सॉन्ग गाती हैं। कहती हैं चौंकिए मत ये इंडियन आइडल का जादू है।

एक्ट्रसे वीडियो में इस बात का जिक्र करती हैं कि वह किसकी फैन हैं और किसको सपोर्ट करती हैं। अर्चना कहती हैं म्यूजिक का माहौल बनाना तो कोई इनसे सीखे। मैंने पूरे सीजन को लगातार फॉलो किया है। और 23 फरवरी को इसका ग्रैंड फिनाले हैं। एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि इसमें इतने सारे दमदार परफॉर्मर्स हैं। और कंपीटिशन काफी टफ होने वाला है। मैं इसके(Indian Idol 11) शुरुआत से ही सनी हिंदुस्तानी की फैन हूं क्योंकि नुसरत फतेह अली खान की रूह झलकती हैं न उसमें। अर्चना सनी को शुभकामनाएं देते हुए ऑल द बेस्ट बोलती हैं।

बात करें इंडियन आइडल 11 की तो विजेता बनने की दौड़ में नुसरत साहब की आवाज में गाने वाले भटिंडा के सनी हिन्दुस्तानी, लातूर से आए इंडियन आइडल के पावरहाउस रोहित राऊत, इकलौती महिला कंटेस्टेट कोलकाता की अंकोना मुखर्जी, अमृतसर के रिधम कल्याण और  इंडियन आइडल 11 के बाबूजी यानी अदरिज घोष शामिल हैं।

 

बता दें ग्रैंड एपिसोड को और खास बनाने के लिए आयुष्मान खुराना शिरकत करने वाले हैं। वहीं कपिल शो से सपना यानी कृष्णा भी अपने कॉमेडी से हंसी का तड़का लगाते नजर आएंगे।