Indian Idol 11: पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 के बाद अब इंडियन आइडल 11 भी बहुत जल्द खत्म होने वाला है। 23 फरवरी को शो का फिनाले होने वाला है जिसमें टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में भट‍िंडा के सन्नी हिंदुस्तानी, लातूर के रोहित राउत, कोलकाता के अद्रिज घोष और अनकोना मुखर्जी और अमृतसर के रिधम कल्याण ने जगह बनाई है। फिनाले से पहले इसका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें शो के जज रहे हिमेश रेशमिया बुरी तरह से रोते हुए नजर आ रहे हैं।

टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक अनकोना मुखर्जी हिमेश द्वारा कंपोज तेरी मेरी कहानी पर परफॉर्म करती हैं जिसे सुन हिमेश काफी भावुक हो जाते हैं। हिमेश अपने आपको को रोक नहीं पाते हैं और अंत में फूट फूट कर रोने लगते हैं। हिमेश को इतना रोता हुआ देख विशाल और नेहा तुरंत खड़े हो जाते हैं और म्यूजिक कंपोजर को सहारा देते हैं।

Live Blog

21:22 (IST)22 Feb 2020
आदित्य से शादी पर क्या बोलीं नेहा कक्कड़

आदित्य से शादी को लेकर नेहा ने कहा कि आदित्य बहुत अच्छा लड़का है। उसके पास गोल्डन हार्ट है और मुझे यह बताने में बहुत खुशी हो रही है कि मेरा प्यारा दोस्त इस साल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ की शादी करने जा रहा है। मैं उसे खुशियों के साथ शुभकामनाएं देती हूं।

20:15 (IST)22 Feb 2020
बहन के सामने नेहा ने आदित्य के लिए गाया ये गाना

इंडियन आइडल 11 की जज नेहा कक्कड़ और होस्ट आदित्य नारायण की शादी की खबरें भी शो पर खूब उड़ीं। इस पल को फैंस खूब एन्जॉय किए। वहीं फिनाले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें...

20:09 (IST)22 Feb 2020
अदरिज का कोलकाता में हुआ भव्य स्वागत

टॉप 5 कंटेस्टें में से एक कोलकाता के अदरिज जब अपने घर गए तो उनका भव्य स्वागत किया गया। अदरिज को उनकी मां सहित आस पड़ोस के लोगों ने भी जीत के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं अदरिज ने शो पर कहा कि उन्हें लोग अब बाबू जी ही कहने लगे हैं। गौरतलब है कि अदरिज को बाबू जी का खिताब हिमेश रेशमिया ने ही दिया है।

20:05 (IST)22 Feb 2020
आयुष्मा खुराना शिरकत करेंगे फिनाले में

इंडियन आइडल 11 के ग्रैंड फिनाले में एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी रिलीज फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की टीम के साथ आएंगे। इसके साथ ही कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी लोगों को अपनी कॉमेडी से गुदगुदाएंगे।

20:02 (IST)22 Feb 2020
इन कंटेस्टेंट को फिल्मों में गाने का मिला मौका

शो में टॉप-5 तक पहुंचने वालों में  अनकोना इकलौती फीमेल कंटेस्टेंट हैं। बता दें शो के पूरे सीजन इन सिंगर्स ने अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करने का काम किया।  इनमें सन्नी को पहले ही म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया, अमित कुमार और शमीर टंडन ने अपने गाने के लिए बुक कर लिया है।