India Best Dramebaaz 2018 Grand Finale Winner Full Episode: । इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज के सीज़न 3 को दीपाली बोरकर ने जीत लिया है। इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज़ फिनाले में कई सितारे पहुंचे थे। फिल्म अंधाधुन के स्टार आयुष्मान खुराना और फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के स्टार्स परीणित चोपड़ा और अर्जुन कपूर भी इस शो पर पहुंचे थे। गौरतलब है कि इस शो को विवेक ओबरॉय और हुमा कुरैशी जैसे स्टार्स जज कर रहे हैं। शो के सेट पर अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, आयुष्मान खुराना ने शो पर मौजूद बच्चों के साथ काफी इंजॉय किया।

हाल ही में कैंसर का इलाज करा रही अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ की टीम के लिए एक वीडियो भेजा था। सोनाली ने अपने संदेश में कहा कि, मैं बस सारे फाइनलिस्ट से यही कहना चाहूंगी कि यहां आने के बाद कोई हारेगा तो कोई एक जीतेगा, हर कोई अलग है और आप सभी ने इसमें जो कुछ सीखा है, वो आगे आपके काम आएगा।’ गौरतलब है कि सोनाली अपनी बीमारी के चलते इस शो का हिस्सा नहीं बन पाई थीं और जज के तौर पर हुमा कुरैशी ने उन्हें रिप्लेस किया हैगौरतलब है कि इस शो में विवेक और हुमा के अलावा डायरेक्टर ओमंग कुमार भी जज के तौर पर मौजूद हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/

Live Blog

India's Best Dramebaaz 2018 Finale Winner LIVE Updates: 

22:06 (IST)07 Oct 2018
इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज में इनायता शर्मा की परफॉर्मेंस देखकर हुमा कुरैशी ठहाका मारकर हंसने लगी

इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज की ये जोड़ी अपनी कॉमेडी से जजों को काफी हंसा रही है।

21:28 (IST)07 Oct 2018
इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज के सेट पर पहुंचे कीकू शारदा, अपनी कॉमेडी से कर रहे हैं मनोरंजन

कीकू शारदा शो के सेट पर पहुंचे और उन्होंने शो पर जज ओमंग कुमार और शो के होस्ट के साथ मस्ती की।

21:21 (IST)07 Oct 2018
राम और रावण की परफॉर्मेंस देखकर प्रभावित हुए आयुष्मान, दे दी बच्चों को ये सलाह

आयुष्मान ने कहा कि कॉलेज में मैं भी मिथकीय शोज़ करता था। वही आयुष्मान ने इस जोड़ी के परिवार को कहा कि उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी है तो एक्टिंग का मौका दिया जाए

21:07 (IST)07 Oct 2018
हुमा कुरैशी ने किया लवयात्री के सॉन्ग पर डांस, आयुष्मान खुराना पहुंचे इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज के सेट पर

हुमा कुरैशी ने शो के होस्ट के संग बेहतरीन डांस किया वहीं आयुष्मान खुराना भी अपनी फिल्म बधाई हो को प्रमोट करने  के लिए इस शो पर पहुंचे हैं।

21:03 (IST)07 Oct 2018
अनीश और दीपाली की परफॉर्मेंस देखकर भावुक हुए विवेक

अनीश और दीपाली ने दादा और पोती का किरदार निभाया और एक इमोशनल कहानी को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। अनीश और दीपाली की परफॉर्मेंस ने जजेस से काफी तारीफ सुनने को मिली।

20:57 (IST)07 Oct 2018
हर्ष और एंजेलिका के बाद आई एक और जोड़ी, दादा और पोती की जोड़ी कर रही है लोगों को एंटरटेन

हर्ष और एंजेलिका की शानदार परफॉर्मेंस के बाद दादा और पोती की एक और बेहतरीन जोड़ी स्टेज पर हैं। इन दोनों  लिटिल स्टार्स ने अपनी परफॉर्मेंस से जजों को भावुक कर दिया। 

20:43 (IST)07 Oct 2018
हर्ष के मास्टर स्टेज पर आकर हुए इमोशनल, कहा - पटना के बच्चे को आज पूरा विश्व देख रहा है

हर्ष के मास्टर स्टेज पर बेहद भावुक हो गए।  उन्होंने जीटीवी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज बिहार में रहने वाले बच्चे की परफॉर्मेंस को  पूरी दुनिया देख रही है और मैं इस बात को लेकर बेहद खुश हूं। हर्ष ने अपने इमोशनल मास्टर को टोपी पहनाई।

20:40 (IST)07 Oct 2018
एंजेलिका और हर्ष की परिणीति ने की तारीफ

एंजेलिका और हर्ष की तारीफ करते हुए परिणीति ने कहा कि आप छोटी सी उम्र में इतनी शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हो, ये देखकर हैरानी होती है। 

20:30 (IST)07 Oct 2018
ग्रैंड फिनाले के सेट पर पहुंचे हैं कई सितारे

इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज  के सेट पर अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा पहुंचे।