India Best Dramebaaz 2018 Grand Finale Winner Full Episode: । इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज के सीज़न 3 को दीपाली बोरकर ने जीत लिया है। इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज़ फिनाले में कई सितारे पहुंचे थे। फिल्म अंधाधुन के स्टार आयुष्मान खुराना और फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के स्टार्स परीणित चोपड़ा और अर्जुन कपूर भी इस शो पर पहुंचे थे। गौरतलब है कि इस शो को विवेक ओबरॉय और हुमा कुरैशी जैसे स्टार्स जज कर रहे हैं। शो के सेट पर अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, आयुष्मान खुराना ने शो पर मौजूद बच्चों के साथ काफी इंजॉय किया।
हाल ही में कैंसर का इलाज करा रही अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ की टीम के लिए एक वीडियो भेजा था। सोनाली ने अपने संदेश में कहा कि, मैं बस सारे फाइनलिस्ट से यही कहना चाहूंगी कि यहां आने के बाद कोई हारेगा तो कोई एक जीतेगा, हर कोई अलग है और आप सभी ने इसमें जो कुछ सीखा है, वो आगे आपके काम आएगा।’ गौरतलब है कि सोनाली अपनी बीमारी के चलते इस शो का हिस्सा नहीं बन पाई थीं और जज के तौर पर हुमा कुरैशी ने उन्हें रिप्लेस किया हैगौरतलब है कि इस शो में विवेक और हुमा के अलावा डायरेक्टर ओमंग कुमार भी जज के तौर पर मौजूद हैं।


इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज की ये जोड़ी अपनी कॉमेडी से जजों को काफी हंसा रही है।
कीकू शारदा शो के सेट पर पहुंचे और उन्होंने शो पर जज ओमंग कुमार और शो के होस्ट के साथ मस्ती की।
आयुष्मान ने कहा कि कॉलेज में मैं भी मिथकीय शोज़ करता था। वही आयुष्मान ने इस जोड़ी के परिवार को कहा कि उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी है तो एक्टिंग का मौका दिया जाए
हुमा कुरैशी ने शो के होस्ट के संग बेहतरीन डांस किया वहीं आयुष्मान खुराना भी अपनी फिल्म बधाई हो को प्रमोट करने के लिए इस शो पर पहुंचे हैं।
अनीश और दीपाली ने दादा और पोती का किरदार निभाया और एक इमोशनल कहानी को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। अनीश और दीपाली की परफॉर्मेंस ने जजेस से काफी तारीफ सुनने को मिली।
हर्ष और एंजेलिका की शानदार परफॉर्मेंस के बाद दादा और पोती की एक और बेहतरीन जोड़ी स्टेज पर हैं। इन दोनों लिटिल स्टार्स ने अपनी परफॉर्मेंस से जजों को भावुक कर दिया।
हर्ष के मास्टर स्टेज पर बेहद भावुक हो गए। उन्होंने जीटीवी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज बिहार में रहने वाले बच्चे की परफॉर्मेंस को पूरी दुनिया देख रही है और मैं इस बात को लेकर बेहद खुश हूं। हर्ष ने अपने इमोशनल मास्टर को टोपी पहनाई।
एंजेलिका और हर्ष की तारीफ करते हुए परिणीति ने कहा कि आप छोटी सी उम्र में इतनी शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हो, ये देखकर हैरानी होती है।
इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज के सेट पर अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा पहुंचे।