India’s Best Dancer Premier Episode: डांस के दीवानों को जिस घड़ी का इंतज़ार था वो अब खत्म होने वाला है। सोनी टीवी पर ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ का आज से आगाज हो चुका है। इस शो में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस और गीता कपूर बतौर जज नजर आएंगे। वहीं मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। शो के जजेज के हिसाब से ये सो डांसिंग को एक अलग लेवल पर लेकर जाएगा। इसमें कंटेस्टेंट को जजेज को इंप्रेस करने के लिए सिर्फ 90 सेकेंड्स का मौका मिलेगा, जो भी कंटेस्टेंट ऐसा करने में सफल हुए वो शो का हिस्सा बनेंगे।

इंडियाज बेस्ट डांसर्स के मंच पर ऑडिशन के लिए बेहतरीन डांसर्स ने अपना हुनर पेश किया। लेकिन इस दौरान एक कंटेस्टेंट ने जज सहित ऑडियंस को अपने डांस और हौसले से इमोशनल कर दिया। दरअसल सूरज नाम के इस कंटेस्टेंट की लंबाई सामान्य लोगों से काफी कम थी, लेकिन उसका जुनून आम लोगों से कहीं ज्यादा, सूरज ने जब स्टेज पर आ कर डांस का शानदार नजारा पेश किया तो उसे देख कर जज हक्के-बक्के रग गए, शो की जज गीता कपूर को सूरज ने अपनी दर्द भरी दास्तां सुनाते हुए बताया कि एक समय ऐसा भी था जब उसके मां बाप को लगा था कि अब वो कभी डांस नहीं कर पाएगा। जिसके बाद गीता ने इमोशनल हो कर कहा कि आप देश के लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा की तरह हैं।