अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को पहले सीजन से ही दर्शक काफी पसंद करते हैं और यही वजह है कि इसे कई सालों से प्रसारित किया जा रहा है। मौजूदा समय में इस शो के सीजन 14 का आगाज हो चुका है। इस बार भी शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंस आ रहे हैं। इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें हॉट सीट पर बैठी एक कंटेस्टेंट नजर आ रही है। जिसका नाम ऐश्वर्या है। इस कंटेस्टेंट ने बिग बी से मजेदार सवाल पूछ लिया।
शो का नया प्रोमो आया सामने
केबीसी का नया प्रोमो सामने आ गया है। आने वाले एपिसोड में वीडियो क्रिएटर ऐश्वर्या हॉट सीट पर बैठी नजर आएंगी। उन्होंने शो में अपना एक वीडियो दिखाया, जिसमें वह गजोधर चाची का किरदार निभाती दिख रही हैं। स्क्रीन पर शुरू हुए इस वीडियो में ऐश्वर्या को गजोधर चाची की भूमिका निभाते हुए और एक संदेश देते हुए दिखाया गया है। क्रिएटर ने कहा, “हाय, मैं गजोधर चाची हूं। मेरा केबीसी में चयन हो गया और इसलिए मैं एटिट्यूड में हूं। अमिताभ जी आप तो हमारी दिल की धड़कन बढ़ा ही देते हैं।
अमिताभ बच्चन ने दी मजेदार प्रतिक्रिया
इसके बाद वीडियो में ऐश्वर्या की बातें सुनकर कहते है, अच्छा। ऐश्वर्या उनसे फिर पूछती है, बता दीजिए ना कौन ज्यादा पसंद है, गजोधर चाची या ऐश्वर्या? ये सुनकर बिग बी थोड़ा स्माइल करते हैं औऱ कुछ नहीं बोल पाते।
अमिताभ बच्चन इस सवाल से निकलने के लिए बोलते है अगला सवाल है। बता दें कि ऐश्वर्या नाम की ये कंटेस्टेंट खुद एक एंटरटेनर हैं और फनी वीडियो से दर्शकों का मनोरंजन करती हैं, रजोधर चाची के किरदार से वह सोशल मीडिया पर फनी रील वीडियो बनाती हैं।
ऋचा पवार ने जीते 12 लाख 50 हजार रुपये
बता दें कि बीते एपिसोड में गुजरात की रहने वाली ऋचा पवार पहुंची थीं। ऋचा ने अच्छा गेम खेला, लेकिन वह 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर अटक गईं। ऋचा से सवाल किया गया कि इनमें से क्या वाल्मीकी रामायण के एक काण्य का नाम नहीं है? ऑप्शन थे, पहला- सुंदर काण्य, दूसरा- वनवास काण्य, तीसरा- युद्ध काण्य, चौथा- किष्किन्धा काण्य।
इस सवाल का सही जवाब था वनावस काण्य। ऋचा को इस सवाल का जवाब नहीं पता था। साथ ही उन्होंने गेम के बीच में ही सारी लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था। ऐसे में उन्होंने रिस्क नहीं लिया और गेम को क्विट कर दिया।