टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘इमली’ के मुख्य किरदार फहमान खान और सुंबुल तौकीर अब शो में नहीं दिखने वाले हैं। खबरों के मुताबिक सीरियल में लीप आने वाला है, जिसके कारण दोनों का रोल अब खत्म हो जाएगा। शो में दर्शकों को सुंबुल तौकीर और फहमान खान की लव स्टोरी बेहद पसंद आती थी। ऐसे में इमली के फैंस खासा दुखी हो गए हैं और एक्टर्स को मिस कर रहे हैं। केवल फैंस ही नहीं खुद एक्टर्स भी एक दूसरे से दूर जाने से दुखी हैं।

जी हां! आर्यन का किरदार निभाने वाले एक्टर फहमान खान ने शो से अलग होने के बाद अपनी इमली यानी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर के लिए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखा है। जिसपर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं और एक्टर्स से शो में वापस आने को कह रहे हैं।

फहमान ने इंस्टाग्राम पर सुंबुल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”अंधेरों से हम कर चुके समझौता, फिर अनजाने में एक-दूसरे की जिंदगी में रोशनी भर दी। छोटा सा सफर था हमारा, खुशियां थोड़ी और होती तो अच्छा लगता। खत्म तो होना ही था लेकिन अजीब सी बेचैनी रह गई है दिल में कि शायद थोड़े और पल बिता देते तो मन भर जाता। हम मिलेंगे जंगली! वहां जहां कोई गम और दर्द कोई दुख हम तक पहुंचने से पहले दम तोड़ले। वहां जहां तुम और मैं सिर्फ एक दूसरे में खोए रहे और बिना बताए एक दूसरे को समझे। आज ऐसा लग रहा है कि जैसे कोओई बात उधार नहीं ही। आई लव यू इमली। तुम्हारा आर्यन राठौर।”

केवल फहमान खान ही नहीं सुंबुल तौकीर ने भी उनके लिए प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है। सुंबुल ने फरहान को गले लगाते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा,”हम फिर मिलेंगे अकड़बग्गे। तुम्हारी जंगली।” अनुपमा फेम गौरव खन्ना ने भी एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा,”आप लोग शानदार थे। ये बस शुरुआत है दोस्तों। अब यहां से और आगे जाना है।”

बता दें कि शो में लीप आने के कारण बेशक सुंबुल तौकीर और फहमान खान का किरदार खत्म हो गया है, लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग कम होने का नाम नहीं ले रही है।

सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। शो में अपने किरदार की रैपअप पार्टी में दोनों भावुक हो गए। पार्टी के बाद दोनों रात में घूमने गए, जिसकी तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हो रही हैं।