‘शार्क टैंक इंडिया’ का 5वां सीजन शुरू हो गया है और इस सीजन में भी दर्शकों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। जहां पिचर्स डील लेकर आ रहे हैं, वहीं शार्क भी बेहतरीन डील पर इन्वेस्ट कर रहे हैं। अब इसके हालिया एपिसोड में आकृति गुप्ता नाम की एक लड़की अपनी पिच लेकर जज के सामने आई, जिसमें पिचर ने अपने ब्रांड लूपी में 1 प्रतिशत इक्विटी के लिए 75 लाख रुपये मांगे।

दरअसल, उनका ब्रांड लूपी स्ट्रॉलर, कार सीट, डायपर बैग और अन्य बेबी प्रोडक्ट्स बेचता है। आकृति के प्रोडक्ट्स की क्वालिटी से शार्क नमिता थापर, अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, कुणाल बहल और मोहित यादव काफी प्रभावित थे, लेकिन लास्ट में कुछ ऐसा हुआ कि पिचर को बिना किसी डील के ही वापस जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: ‘मैंने फोन काट दिया’, राम कपूर ने शूटिंग से पहले वाइफ गौतमी से छुपाया था ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का किसिंग सीन, एक्ट्रेस ने दिया था ऐसा रिएक्शन

IIM अहमदाबाद की स्टूडेंट रह चुकी हैं आकृति

बता दें कि आकृति गुप्ता का जन्म और पालन-पोषण धनबाद में हुआ। उन्होंने भारत के टॉप संस्थानों में से एक IIM अहमदाबाद से MBA किया। एक प्रीमियर संस्थान से ग्रेजुएट होने के बावजूद, जो लगभग गारंटी देता है कि अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाएगी, आकृति ने एंटरप्रेन्योरशिप को चुना। इसके बाद उन्होंने बच्चों के कपड़ों का ब्रांड टाइनी टॉडलर लॉन्च किया। उन्होंने तीन से चार साल तक यह बिजनेस चलाया, जिसके बाद उन्होंने इसे छोड़कर उड़ान में एक अच्छी पोस्ट पर काम करना शुरू कर दिया।

हालांकि, एंटरप्रेन्योरशिप के प्रति उनके जुनून ने उन्हें स्टार्टअप इकोसिस्टम में वापस खींच लिया। आकृति ने जॉली नाम का एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म शुरू किया, जो बच्चों के कपड़े, जूते और उनसे जुड़े प्रोडक्ट्स बेचता था। फिर आखिरकार उन्होंने अपने बिजनेस का फोकस बेबी गियर पर किया और लूपी लॉन्च किया। फिर उन्होंने बताया कि लूपी के स्ट्रॉलर की कीमत 17 हजार रुपये से 20 हजार रुपये के बीच है।

यह सुनने के बाद कुछ शार्क्स ने स्ट्रॉलर की ज्यादा कीमत पर चिंता जताई। हालांकि, कुणाल बहल ने बताया कि जिस कैटेगरी में इंपोर्टेड फोल्डेबल स्ट्रॉलर की कीमत लगभग 60,000 रुपये है, वहां लूपी के प्रोडक्ट्स अभी भी सही कीमत पर हैं। फिर आकृति ने बताया कि ब्रांड ने मार्च 2025 में बेचना शुरू किया था और शुरुआत में सिर्फ 2 लाख रुपये की ग्रॉस सेल हुई थी। हालांकि, कंपनी ने अच्छी ग्रोथ देखी और अक्टूबर तक 45 लाख रुपये की सेल की।

नमिता-कुणाल ने दिया ऑफर

आकृति की बात सुनने के बाद अनुपम मित्तल वैल्यूएशन की चिंता बताते हुए डील से बाहर हो गए। इसके बाद मोहित यादव ने भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से मना कर दिया। फिर अमन गुप्ता ने माना कि वह वैल्यूएशन से कम्फर्टेबल नहीं थे और डील से पीछे हट गए। हालांकि, नमिता थापर ने 3 परसेंट इक्विटी के लिए 75 लाख रुपये का ऑफर दिया, लेकिन नमिता ने आकृति ने शुरू में जो ऑफर दिया था, उससे 2 परसेंट ज्यादा हिस्सेदारी मांगी।

फिर कुणाल बहल ने कहा कि वह इस वैल्यूएशन से कम्फर्टेबल नहीं हो सकते, लेकिन नमिता के ऑफर को मैच करने के लिए तैयार हो गए। आकृति ने 1.5 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन के लिए 75 लाख रुपये का काउंटर ऑफर दिया। जब कुणाल नहीं माने, तो नमिता 2.5 परसेंट इक्विटी पर आने को तैयार हो गईं। जब आकृति ने दोनों ऑफर ठुकरा दिए, तो आखिर में शार्क भी बाहर हो गए और आकृति बिना किसी डील के चली गईं।

यह भी पढ़ें: ‘मैं किसी व्यक्ति जैसा दिखता हूं…’, जब इमिग्रेशन चेक पर रोक लिए जाते थे इमरान हाशमी, बोले- मुझे तुरंत एक तरफ…