Hina Khan On Farrhana Bhatt: ‘बिग बॉस 19’ के हालिया एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क देखने को मिला। इस टास्क को जोड़ी में बांटा गया, जहां दो लोगों को अलग-अलग जगह पर बैठ कर 19 मिनट का हिसाब रखना था और बाकी घरवालों को उनका ध्यान भटकना था। ऐसे में सबसे पहले टास्क करने के लिए अशनूर कौर और अभिषेक बजाज को बुलाया गया।
वहीं, जब फरहाना ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस का ध्यान भटकाने आई, तो उन्होंने बातों-बातों कुछ ऐसा कह दिया, जिससे सुनने के बाद अब हिना खान भड़क गई हैं। हिना खान ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसे लेकर दो ट्वीट किए और उनकी जमकर क्लास लगाई।
यह भी पढ़ें: ‘नेताओं को चाहिए चुपचाप रहने वाली पत्नी’, स्वरा भास्कर ने पति फहाद अहमद को लेकर की बात, बोलीं- गलत पार्टनर…
फरहाना ने कही थी ये बात
‘बिग बॉस 19’ में नॉमिनेशन टास्क के दौरान फरहाना भट्ट ने कहा, “अनुभव आपका रह चुका है सीरियल में। मैंने कभी टीवी सीरियल में काम नहीं किया, क्योंकि मुझे कोई दिलचस्पी नहीं थी। आपको पता होगा कि मैंने फिल्में की हैं। आपकी उम्र क्या है 21? आपको अभी भी बहुत कुछ सीखना है… ऐसा लगता है कि आप शो में बहुत जल्दी आ गई हैं।” उनकी ये टीवी एक्टर वाली बात हिना को रास नहीं आई।
हिना ने दिया तगड़ा जवाब
हिना खान ने पोस्ट करते हुए लिखा, “क्या भारतीय टेलीविजन का सबसे बड़ा रियलिटी शो INOX में प्रीमियर/टेलीकास्ट हुआ है? मेरे हिसाब से तो टेलीविजन पर ही आता है.. है ना? खैर, हमारे टेलीविजन का दिल इतना बड़ा है कि कोई भी स्टार बनने की चाहत रख सकता है… अलहम्दुलिल्लाह। मुझे बोलने पर मजबूर मत करो।”
दूसरे ट्वीट में ‘अक्षरा’ ने लिखा, “हम किसी भी माध्यम में अच्छे और उल्लेखनीय काम को प्राथमिकता देते हैं और सभी माध्यमों का समान रूप से सम्मान करते हैं। टेलीविजन पर आकर खुद को फिल्म एक्टर कहलाना और बड़ी-बड़ी बातें करना… जो किसी भी माध्यम का एक स्थापित और उल्लेखनीय अभिनेता कभी नहीं करेगा। खाली बर्तनों से सिर्फ शोर होता है, सिर्फ शोर।” एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “सभी के प्रति पूरे सम्मान के साथ, शो में अच्छा करो… लेकिन टेलीविजन का अनादर करने की हिम्मत मत करना, बस।”
हालांकि, एक्ट्रेस ने बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया, लेकिन अब इसके स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं। बता दें कि हिना खान खुद भी ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रह चुकी हैं और उन्होंने अशनूर के साथ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम किया था। दोनों ने शो में मां-बेटी का रोल प्ले किया था।
यह भी पढ़ें: 2500 करोड़ का मालिक है बॉलीवुड का ये सुपरस्टार, फिल्म-प्रोडक्शन हाउस समेत जानिए कहां-कहां से होती है कमाई