‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस हिना खान आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हिना कभी अपनी तस्वीरों के जरिए, तो कभी फैशन शो में अपने ड्रेस के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। हिना खान को उनके हेटर्स कभी कुछ कहते हैं तो बदले में हिना भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देती हैं। हिना के जवाबों का उनके फैन्स समर्थन करते नजर आते हैं। हिना आए दिन इंस्टाग्राम से अपनी तस्वीरें शेयर करने के अलावा फैन्स के लिए लाइव भी करती हैं। ऐसे में हिना के फैन्स उनसे बात करने के लिए हमेशा उतावले रहते हैं। हाल ही में हिना ने लाइव वीडियो के जरिए अपने फैन्स से मुलाकात की।

हिना जब लाइव चैट कर रही थीं, इस दौरान उन्हें एक यूजर ने लिखा- ‘रॉकी कुत्ते को दफा करो और लव से शादी करो।’ हिना खान लाइव के दौरान सभी के कमेंट्स पढ़ रही थीं। तभी हिना ने लाइव के दौरान इस कमेंट को भी पढ़ लिया। आधा कमेंट पढ़ने के बाद हिना का रिएक्शन देखने लायक था। इसके बाद हिना ने इस बारे में कुछ कहा तो नहीं लेकिन उन्होंने लव को लेकर कहा कि लव को ये सब अच्छा नहीं लगता। हिना ने कहा- हम ऐसी बातों पर माइंड नहीं करते लेकिन लव को ये अच्छा नहीं लगेगा। वह ये बातें पसंद नहीं करता । देखें हिना खान का वीडियो:-

https://www.instagram.com/p/BiCe_pXD0-w/?

इससे पहले भी हिना खान अपने फैन्स के लिए लाइव वीडियो कर चुकी हैं। हिना ने अपने पिछले लाइव में अपने फैन्स से कहा था कि वह किसी के भी बारे में गलत कहना छोड़ दें नहीं तो वह सोशल मीडिया छोड़ देंगी। इसके बाद हिना को लेकर ट्रोल किया जाने लगा था कि हिना सिर्फ कहती ही हैं करती नहीं। इस दौरान कई यूजर्स ने कहा कि सोशल मीडिया से चली जाओ, जाकर दिखाओ।

https://www.jansatta.com/entertainment/