टीवी के सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में घर के अंदर कंटेस्टेंस्ट का भिड़ जाना कोई नई बात नहीं है। हालांकि कभी-कभी घर के अंदर होने वाली टक्कर इतनी खतरनाक होती है कि इसका प्रभाव बाहर भी देखने को मिलता है। बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट हिना खान हाल ने हाल ही में साउथ इंडियन एक्ट्रेसेज के लुक्स को लेकर कमेंट किए थे जिसके चलते अब वह अदाकारा हंसिका मोटवानी के निशाने पर आ गई हैं। मालूम हो कि हाल ही में हिना खान ने घर के अंदर कहा था कि टॉलीवुड मोटी और वजनी एक्ट्रेसेज से भरा पड़ा है। उन्होंने बताया था कि उन्हें भी तमिल फिल्में ऑफर की गई थीं लेकिन क्योंकि मेकर्स की शर्त थी कि हिना को वजन बढ़ाना होगा इसलिए उन्होंने यह ऑफर अस्वीकार कर दिया।
हिना ने कहा- मैं जानती हूं कि वो चाहते हैं कि उनकी हीरोइनें वजन बढ़ाएं और अपना मोटापा दिखाएं। मुझे भी दो बड़े प्रोडक्शन हाउसों से दो बड़ी फिल्में ऑफर की गई थीं। क्योंकि मैं वजन बढ़ाने को तैयार नहीं थी तो मैंने इसके लिए मना कर दिया। हिना की यह बात तेलुगू फिल्मों की एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने हिना खान को निशाने पर लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट कर डाले। हंसिका ने लिखा- इसका क्या मतलब हुआ? वह आखिर कहना क्या चाहती है? वह इस तरह दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की निंदा नहीं कर सकती। क्या वह नहीं जानती कि तमाम बॉलीवुड एक्टर्स ने टॉलीवुड में काम किया है और कर रहे हैं।
What is this suppose to even mean?How can she even degrade south industry like this ? #shamehinakhan (cont) https://t.co/6ByNcYt8yI
— Hansika (@ihansika) October 26, 2017
And whatever #hinakhan is saying is our pure bullshit . #pleasegetyourtactsrightgirl https://t.co/6ByNcYt8yI
— Hansika (@ihansika) October 26, 2017
As an actress from the south industry, I would like to say I'm very proud be from our south industry and whatever #hinakhan is saying (cont) https://t.co/6ByNcYt8yI
— Hansika (@ihansika) October 26, 2017
Doesn't she know a lot of Bollywood actors hv worked & are working in the our south industry ! Shame on you #hinakhan for trying 2demean us https://t.co/6ByNcYt8yI
— Hansika (@ihansika) October 26, 2017
मुझे तुम पर शर्म आ रही है हिना खान कि तुमने ऐसी बात कही। अब क्योंकि हिना खान घर के अंदर हैं तो उन्हें शायद ही इस बात का अंदाजा हो कि बिग बॉस हाउस के बाहर उनके बारे में कौन क्या कह रहा है। लेकिन इतना जरूर है कि घर से बाहर आने के बाद जब उन्हें इस बारे में मालूम चलेगा तो शायद हिना इस बारे में फिर से विचार करें।

