टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से मशहूर हुई अभिनेत्री हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रही हैं। हिना खान को स्टेज 3 कैंसर है और हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की है। हिना खान ने इस दौरान ये भी बताया कि उनके परिवार में कैंसर का इतिहास रहा है।

हिना खान ने कहा, “रिकवर हो रही हूँ। हीलिंग हो रही है। बेहतर हो रही हूँ। यह एक लंबा सफर रहा है। कीमोथेरपी और इम्यूनोथेरपी लगभग खत्म हो गई हैं। हम इसकी निगरानी रखते हैं। स्कैन और सब कुछ कराते रहते हैं। अब तक सब ठीक है।”

‘फिल्म-सीरीज के आए हैं ऑफर्स’, ‘बिग बॉस 19’ फेम तान्या मित्तल ने किया दावा, बोलीं- फैमिली तय करेगी वही…

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिनेत्री ने आगे कहा कि “डर” की वजह से वह सेल्फ-फिजिकल एग्ज़ामिनेशन पर खास ध्यान देती थीं, और इसी वजह से उन्होंने अपने ब्रेस्ट में एक लंप का पता लगाया। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से सेल्फ-फिजिकल एग्ज़ामिनेशन में विश्वास करती रही हूँ। इसी वजह से मैंने अपनी लंप चेक की। मुझे नहीं लगता कि साल में एक बार स्कैन करना पर्याप्त है। मुझे लगता है कि हर महिला को यह सिखाया जाना चाहिए कि कैसे खुद की जाँच करनी है…हर 15-20 दिन में।”

हिना ने यह भी बताया, “क्योंकि हमारे परिवार में इतिहास रहा है, हम इसके होने की संभावना से अवगत थे, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह मेरे साथ होगा। लेकिन मैं पूरी तरह से सचेत थी।”