Salman Khan: इन दिनों रानू मंडल की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। रानू मंडल को हमेश रेशमिया ने एक गाना गवा कर उन्हें रातों रात पॉपुलर बना दिया। हिमेश रेशमिया के इस कदम से सोशल मीडया यूजर्स सिंगर-कंपोजर से बेहद खुश हैं। ऐसे में लोग हिमेश से सवाल पूछते नजर आए कि आखिर उन्हें ऐसा करने का खयाल कैसे आया। इस बात का जवाब हिमेश रेशमिया ने दिया। हिमेश ने बताया कि उनके इस फैसले के पीछे सलमान खान के पिता सलीम खान का हाथ है। शो सिंगिंग सुपरस्टार के एक एपिसोड के दौरान हिमेश ने इस बारे में खुलकर बताया।

हिमेश ने रानू के लिए कहा- ‘आप बहुत सुरीला गाती हैं।’ आगे हिमेश बोलते हैं- मुझे सलमान भाई के पिता हमेशा कहते हैं कि अगर को टैलेंट दिखे तो उसे आगे लाने की आप पूरी-पूरी कोशिश करो। आप मेरी फिल्म के एक गाने में गाएं मैं विनती करता हूं।’

बता दें, रानू मंडल कोलकाता की रहने वाली हैं। रातों रात वह इंटरनेट संसेशन बनगई थीं जब उनका एकग सिंगिंग वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में रानू बेहद दुखद हालत में जमीं पर बैठ कर लता मंगेशकर का गाना बहुत सुरीला गाना गा रही थीं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला। इसके बाद रानू का एक और वीडियो सामने आया जिसमें रानू हिमेश रेशमिया संग रिकॉर्डिंग पर देखी गई थीं।

हिमेश रेशमिया की जल्द ही फिल्म Happy Hardy And Heer आ रही है। इसी फिल्म में एक गाना रानू ने भी गाया है। रानू का गाना ‘तेरी मरी कहानी’ जिसे हिमेश भी उनके साथ गाव रहे हैं फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। रानू को आज इस मुकाम पर देख कर लोग कह रहे हैं कि बहुत समय के बाद सही टैलेंट वायरल हुआ है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)