Bigg Boss 13, Himanshi Khurana: बिग बॉस 13 इस वक्त काफी रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। बीते दिनों कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना घर से बेघर हो गई थीं। बिग बॉस के घर से बाहर आते ही हिमांशी ने बिग बॉस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान हिमांशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिग बॉस के घर से पारस को जानबूझकर बाहर भेजा गया है ताकि वो घर से बेघर न हो जाए।

हिमांशी ने कहा कि वो निराश हैं क्योंकि यह निष्कासन पूरी तरह से नियोजित लग रहा था। कैप्टन को लोगों को नॉमिनेट करने का अधिकार मिलने से लेकर पारस छाबड़ा को सर्जरी के लिए घर से बाहर भेजने तक हर कुछ नियोजित मालूम पड़ता है। हर कोई जानता है था कि पारस को पिछले हफ्ते सबसे कम वोट मिले थे ऐसे में वो घर से बेघर न हों इसलिए ऐसा किया गया था।

जिस तरह से मेरा निष्कासन हुआ वह अनुचित था, दर्शकों ने मेरा नाम ले लिया होता तो मुझे बुरा नहीं लगता। मुझे इस बात का आभास था कि मैं इस बार घर से बेघर हो सकती हूं क्योंकि जिस तरह से चीजें हो रही थीं उससे मुझे लग गया था कि मैं ही जाउंगी। मुझे नहीं लगता कि मैंने बिग बॉस के घर में कुछ भी गलत किया। लेकिन चीजें तय हो गई थीं। सिद्धार्थ को नॉमिनेशन का अधिकार दिया गया और पारस को घर से बाहर भेज दिया गया।

मालूम हो कि पारस छाबड़ा इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थे लेकिन अपनी अंगुली की सर्जरी कराने के लिए वो घर से बाहर गए थे। चोट लगने की वजह से ही उन्हें कुछ दिनों के लिए घर से बाहर भेजा गया है। इसी बात को लेकर हिमांशी काफी ज्यादा अपसेट हैं। वहीं हिमांशी ने आसिम के साथ अपनी दोस्ती पर भी खुलकर बातचीत की। हिमांशी ने बताया कि कोई भी लड़की भाग्यशाली होगी अगर उन्हें आसिम जैसा दोस्त मिले।

बता दें कि बिग बॉस के घर से इस हफ्ते हिमांशी खुराना बेघर हो चुकी हैं। वहीं, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, विकास पाठक और मधुरिमा तुली नॉमिनेट हुए हैं।