आज विश्व महिला दिवस है। इस मौके पर आज हम आपको टेलीविजन जगत की उन महिलाओं के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपने सशक्त अभिनय के दम से छोटे पर्दे पर खुद को स्थापित किया है और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गईं हैं। टीवी जगत पर निगाह डालें तो जिस शो पर नजर सबसे पहले पड़ती है वो शो है स्टार प्लस का शो, ‘अनुपमा।’ महिला सशक्तिकरण को दिखाता यह शो पिछले कई महीनों से टीआरपी (BARC की टेलीविजन रेटिंग पॉइंट) में टॉप पर बना हुआ है।
इतनी फीस लेती हैं ‘अनुपमा’ की रुपाली गांगुली – रूपाली गांगुली शो, ‘अनुपमा’ में एक ऐसी महिला का किरदार निभा रहीं हैं जो बस अपने पति, बच्चों और परिवार के सुख- सुविधाओं के ध्यान में लगी रहती है लेकिन जब उसे एहसास होता है कि वो खुद को ही भूलने लगी है तब वो अपने शर्तों पर जीने की ठान लेती है। रुपाली इस शो के लिए हर महीने करीब 17 लाख 50 हजार रूपए लेती हैं। एक एपिसोड के लिए रुपाली 70 हजार चार्ज करतीं हैं।
हिना खान – हिना खान टेलीविजन की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक है। उन्होंने एकता कपूर के शो, ‘कसौटी ज़िंदगी के’ में कोमोलिका के नेगेटिव किरदार से बहुत प्रसिद्धि बटोरी और इसी के साथ ही वो सबसे महंगी टीवी एक्ट्रेस भी बन गईं थीं। एक एपिसोड के लिए हिना खान 1.5 से 2.5 लाख रुपए लेती थीं।
साक्षी तंवर – साक्षी तंवर टेलीविजन की संजीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं। वो एक एपिसोड के लिए 1.5 से 2.5 लाख रुपए फीस लेती हैं। ‘कहानी घर- घर की’ फेम एक्ट्रेस फिल्मों और लघु फ़िल्मों में भी नजर आ चुकीं हैं। आमिर खान के साथ फिल्म दंगल में साक्षी ने काम किया था। वो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय हैं। द फाइनल कॉल, मिशन ओवर मार्स उनकी कुछ वेब सीरीज हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी – शो ‘ये है मोहब्बतें’ से सबके बीच लोकप्रिय हुईं दिव्यांका त्रिपाठी एक एपिसोड के लिए करीब 1 से 1.5 लाख रुपए लेती हैं। दिव्यांका फिलहाल सोनी टीवी के शो, ‘क्राइम पेट्रोल’ में नजर आती हैं। दिव्यांका ने डांस रियलिटी शो नच बलिए के सीज़न 8 में हिस्सा लिया था और विनर रहीं थीं।
इसके अलावा जेनिफर विंगेट, सुरभि ज्योति, अंकिता लोखंडे, आशा नेगी आदि एक्ट्रेस काफी ज्यादा फीस लेती हैं।