अमिताभ बच्चन अपने सुपरहिट क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अक्सर दर्शकों के साथ बातचीत करते हुए कई व्यक्तिगत किस्से साझा करते रहते हैं। केबीसी के 14वें सीजन में, बिग बी ने अपने पिता, कवि हरिवंश राय बच्चन और पत्नी, अभिनेता-राजनेता जया बच्चन के बारे में भी कई बातें शेयर की।
हाल ही में एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने प्रतियोगी ज्योतिर्मयी मलिक का हॉट सीट पर स्वागत किया। जब अमिताभ को पता चला कि वो भारतीय डाक सेवा में सहायक अधीक्षक हैं। जिज्ञासु होकर उन्होंने ज्योतिर्मयी से पूछा कि क्या इंटरनेट के कारण पिछले कुछ वर्षों में पोस्ट का महत्त्व कम हो गया है, और उन्होंने पुराने समय को भी याद किया जब ‘डाकिया’ लोगों की जिंदगी में बहुत अहमियत रखता था।
अमिताभ ने कहा,”हमारे जमाने में पोस्टमैन हमारा हीरो हुआ करता था, क्योंकि वो ही अकेला था जो हमारे संचार का स्रोत हुआ करता था। वो हमारे घरों में केवल पत्र लाते थे। लेकिन तब भी हम उनका बहुत सम्मान किया करते थे।” अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि लोग अक्सर उनसे संपर्क करते हैं और उन्हें उनके पिता द्वारा लिखे गए पत्र दिखाते हैं।
उन्होंने बताया कि उनके पिता कवि हरिवंश राय बच्चन अपने फैंस और दोस्तों को ढेर सारी चिट्ठियां लिखा करते थे। वो हर रोज 50 से 100 पत्र लिखते थे, वो प्रत्येक व्यक्ति के लेटर का जवाब खुद देते थे। वो छोटे-छोटे पोस्टकार्ड पर लिखते थे और फिर उन्हें ठीक से मोड़ते थे और पोस्ट करते थे। एक्टर ने कहा,”जब मैं उनसे पूछता था कि, वो दोबारा पोस्ट ऑफिस क्यों जा रहे हैं तो वो कहते थे, वो देखते हैं कि पोस्टकार्ड भेजा या नहीं।”
अमिताभ ने कहा कि कुछ के पास प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन की सैकड़ों चिट्ठियां हैं और उन्हें प्रकाशित भी किया गया है। बच्चन ने उन लोगों से उन्हें वो पत्र देने का अनुरोध भी किया।
अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें यकीन है कि फैंस में से कोई शो में आएगा और उन्हें कहेगा कि मेरे पास तुम्हारे पिताजी का पत्र है, जो उन्होंने खुद मेरे लिए लिखा था। तब वो उनसे कहेंगे कि वो लेटर्स देदें, ताकि वो उन्हें अपने घर पर रख सकें। बच्चन ने कहा कि वो उन लेटर्स की कॉपी उन्हें देंगे।”