Actress Somya Seth: अभिनेता गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस सौम्या सेठ छोटे पर्दे से दूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। टीवी शो ‘नव्या’ फेम सौम्या ने एक तस्वीर शेयर कर घरेलू हिंसा का शिकार होने का संकेत दिया है।
सौम्या ने एक तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा- ‘8 साल पहले जब मैंने नव्या शो किया था, मैं 21 साल की थी। मैं चाहती थी कि दुनिया प्यार पर विश्वास करे। प्यार से दुनिया को ठीक करना चाहती थी, मेरा मानना था कि हर कोई प्यार पाने का हकदार है। मैं अपने ही देश में थी और माता-पिता के साथ रहती थी। उन्होंने मुझे हर बुराई से बचाया।’ सौम्या ने आगे लिखा- ‘मैं बड़ी हो गई हूं। मैंने हिंसा देखी है। मैंने अवैध दवाओं को देखा है, मैंने घृणा और ईर्ष्या है। मैंने भावात्मक हेरफेर, अन्याय और शारीरिक शोषण देखा है। मैंने गंदे दिलों के साथ सुंदर चेहरे देखे हैं। जो लोग अच्छे दिखते हैं वह दिल और दिमाग से अपाहिज हैं।’
सौम्या लिखती हैं- ‘नव्या करने के 8 साल के बाद मुझे लगता है कि प्रिंस चार्मिंग जैसा कॉन्सेप्ट बेकार है। लड़कियों को बस अपने दिल की सुनने चाहिए। उनकी खुशी किसी पुरूष पर निर्भर नहीं करनी चाहिए। आज मैं कह सकती हूं कि ईमानदार होना महंगा, बेकार और बेवकूफी है।’ एक्ट्रेस ने लिखा- ‘नव्या एक सुंदर सपना था और मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे इसे कुछ दिनों तक जीने का मौका मिला। मेरे जीवन के कुछ सबसे यादगार दिन।’
बता दें कि सौम्या सेठ ने जनवरी 2017 में बॉयफ्रेंड अरुण कपूर से शादी की थी। अगस्त 2017 में उन्होंने एक बेबी बॉय को जन्म दिया था। सौम्या अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती हैं, हालांकि उन्होंने पति अरुण संग तस्वीरों को हटा लिया है।

