Bigg Boss 16: बिग बॉस का 16वां सीजन चल रहा है और इस बार घर में काफी मजेदार लोग देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड में कांग्रेस नेता एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने घर में काफी हंगामा किया। जिसके लिए उन्हें घर से निकाल दिया गया। इसी बीच गोरी नागोरी (Gori Nagori) भी घर से बेघर हो गईं। गोरी नागोरी शुरू से ही साजिद खान (Sajid Khan) और शिव ठाकरे (Shiv Thakrey) के साथ नजर आती थीं, लेकिन बाहर आकर उन्होंने साजिद और शिव पर आरोप लगाए हैं।
शनिवार के एपिसोड में जनता के कम वोट मिलने के कारण वो बिग बॉस से एलिमिनेट हो गईं हैं। उनके अलावा सुंबुल तौकीर और प्रियंका चहर नॉमिनेट थीं। गोरी नागोरी ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि वो इस हफ्ते बेघर होने वाली हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 40 दिन से ज्यादा दिनों तक बिगबॉस के घर में रहना उनके लिए अचीवमेंट हैं।
कुछ दिनों से गोरी को शिव, अब्दू, साजिद को छोड़ प्रियंका, सौदंर्या और गौतम के साथ देखा जा रहा था। गोरी और साजिद के बीच कुछ मनमुटाव भी दिखा। हालांकि साजिद ने कई बार गोरी को समझाने की कोशिश की। गोरी को अकसर कहते देखा गया कि वोट के लिए शिव और साजिद उन्हें अपने ग्रुप में रखना चाहते थे। बिग बॉस के घर में और अब बाहर आकर भी गोरी की नाराजगी कम नहीं हो पाई है।
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में गोरी नागोरी ने कहा कि वो अब बहुत खुश हैं और कई दिनों से वो बिग बॉस से बाहर होना चाहती थी। गोरी ने कहा,”मुझे लगता है कि शिव हमारा इस्तेमाल कर रहा था। शिव और साजिद सर के लिए भी हम वोट बैंक थे। अगर आप हमें दोस्त कहते हो तो वैसे ही पेश आओ। लेकिन वो हमेशा हमें अपने से नीचे ही समझते थे।”
बता दें कि बीते दिनों साजिद ने गोरी को चोर कहा था, क्योंकि वो बिना पूछे अपने कमरे का सामान बाहर ले जाकर दे रही थीं। इस बारे में बात करते हुए गोरी ने कहा कि लोग उन्हें उन्हें उनकी उम्र के कारण इज्जत दे रहे थे, जिसका उन्होंने गलत इस्तेमाल किया। साजिद ज्यादा स्मार्ट बन रहे थे। गोरी ने कहा,”क्योंकि हमनें उन्हें प्यार किया, तो उन्हें लगता था कि वो हमेशा सही है। मैंने कुछ चोरी नहीं किया था, बस मैंने दोस्त को सामान दिया था। इस बात का मुद्दा बनाना बहुत घटिया बात है।”