टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 14 सालों से दर्शकों की पंसद रहा है। इस शो का एक-एक किरदार अपने आप में बेहद खास है। मगर धीरे-धीरे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पुराने कलाकार शो का साथ छोड़ते जा रहे हैं। पहले दया का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी, फिर अंजलि भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता और अब तारक मेहता बने शैलेश लोढ़ा ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
उनके शो छोड़ने को लेकर अलग-अलग तरह की बातें कही जा रही हैं। हालांकि शैलेश ने खुद उसका कोई कारण नहीं बताया है। शैलेश से कई बार उसका कारण पूछा गया है, लेकिन उन्होंने पहेलियां बुजाते हुए कहा था,”कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, वरना कोई यूं ही बेवफा नहीं होता। हाल ही में एक्टर ने कहा कि कुछ समय बाद लोगों को सच्चाई पता चल जाएगी।
ऐसे ऑफर हुआ था शो
शैलेश लोढ़ा 14 सालों तक TMKOC का हिस्सा रहे हैं। शो का हिस्सा बनने पर उन्होंने बताया कि जिस वक्त उन्हें ये शो ऑफर हुआ वो उस वक्त ‘कॉमेडी शो’ का हिस्सा थे। वो जोधपुर जा रहे थे और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उन्हें कॉल कर ऑफर दिया था। वो उन्हें मिलने एयरपोर्ट पर आए थे। उन्होंने बताया था कि वो शो बनाने वाले हैं, जिसका नाम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ होगा और शैलेश, तारक मेहता का किरदार करेंगे। शैलेश ने बताया कि उन्होंने तुरंत शो करने के लिए हां कह दिया।
शो छोड़ने का कारण पूछने पर बोले शैलेश लोढ़ा
बता दें कि शैलेश लोढ़ा अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर तंज कसते रहते हैं। जिससे फैंस तरह-तरह के कयास लगाते हैं। हाल ही में शैलेश लोढ़ा से शो छोड़ने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा,”कुछ समय इंतजार करें, लोगों को सच पता चल जाएगा।
गौरतलब है कि शैलेश लोढ़ा के अलावा जिन कलाकारों ने शो छोड़ा है, उनके भी असित मोदी संग मनमुटाव की बातें सामने आ चुकी हैं। नेहा मेहता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें आखिरी के 6 महीनों की फीस नहीं मिली है। इसके अलावा दिशा वकानी को लेकर भी कहा जाता है कि शूट की टाइमिंग को लेकर उन्हें मजबूरन शो छोड़ना पड़ा था।