टीवी का पॉपुलर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) का हर किरदार अपने आप में ही फेमस है। इसके हर किरदार की चर्चा घर-घर में होती है। ऐसे में एक फेमस रोल पाखी का भी है, जो एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) प्ले करती रही हैं। मगर अब उनको लेकर जानकारी मिल रही है कि वो इस शो में नजर नहीं आने वाली हैं। सबसे खास बात ये है कि इसमें उनके पति नील भट्ट (Neil Bhatt) भी अहम भूमिका में हैं। वो पति के साथ स्क्रीन शेयर कर रही थीं। हसबैंड वाइफ की कैमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे थे, लेकिन अब ये कैमिस्ट्री अब और पर्दे पर देखने के लिए नहीं मिलने वाली है।
‘गुम है किसी के प्यार में’ की पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा ने शो छोड़ने के ऐलान से फैंस को एक बड़ा झटका दे दिया है। फैंस के लिए ये किसी झटके से कम नहीं हैं। उन्होंने अंग्रेजी न्यूज पोर्टन टैलीचक्कर से बातचीत के दौरान शो को लेकर बात की और इसे छोड़ने के फैसले पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि ‘वो अपने पति नील के साथ शूटिंग के हर पल को मिस करने वाली हैं। उन्हें नहीं पता कि अब वो उनके साथ फिर से काम कर पाएंगी या नहीं।’ पति नील के साथ काम करने को लेकर वो काफी एक्साइटेड रही हैं मगर वो उनके साथ इस शो में नहीं नजर आ पाएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने इस शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग को भी पूरा कर लिया है।
टीवी सीरियल में क्या है नया ट्रैक?
इंडिया फोरन की रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि मेकर्स ने शो में एक नया मोड़ लाने का फैसला किया है, जिसके चलते ‘पाखी’ शो से बाहर होने वाली हैं। वहीं, अगर इसके लेटेस्ट ट्रैक की बात की जाए तो सई और सत्या की शादी हो गई है। वहीं, जब विराट इनकी शादी को रोकने के लिए जाता है तो सत्या, सई की मांग में सिंदूर भर देता है और इसे नजारे को देखने के बाद तो विराट के पैरों तले से जमीन खिसक जाती है।
शो में ट्रोल होता रहा है पाखी का किरदार
आपको बता दें कि टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ का पाखी का किरदार ट्रोल होता रहा है। इसकी वजह रही है कि इसमें ऐश्वर्या के किरदार को विराट के प्रति थोड़ा पॉजेसिव दिखाया गया है। इसके चलते वो लोगों के निशाने पर बार-बार आती रही हैं। गौरतलब है कि ये शो उनके लिए काफी खास है क्योंकि ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट से यहीं मिली थीं।