टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 को विनर मिल गया है। 7 दिसंबर 2025 को होस्ट सलमान खान ने विजेता के नाम की अनाउंसमेंट की। इसके साथ ही सलमान खान के शो में 100 से ज्यादा दिन गुजारने के बाद अब फाइनली गौरव खन्ना ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। बिग बॉस लवर्स ने पहले ही अंदाजा लगाया था कि इस सीजन के विनर की ट्रॉफी उन्हें मिलेगी। इस शो के दौरान एक्टर की वाइफ आकांक्षा चमोला के एक फैसले के बारे में सभी को पता चला कि वह बच्चा नहीं चाहती हैं।

बीबी हाउस से बाहर आने के बाद गौरव खन्ना ने इस दावे के बारे में खुलकर बात की और बताया कि शादी के 9 साल बाद भी कपल बच्चे के लिए क्यों तैयार नहीं हैं।

गौरव खन्ना की पर्सनल लाइफ के बारे में खूब सवाल खड़े हुए। बिग बॉस 19 में एक्टर की वाइफ आकांक्षा थीं और बच्चों को लेकर दोनों की काफी बात हुई। उस समय यह पता चला था कि दोनों की शादी को 9 साल हो चुके हैं और अभी उनकी पत्नी बच्चे नहीं चाहती हैं, क्योंकि वह अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। गौरव ने जब शो में कहा था कि वह अपनी पत्नी के फैसले के साथ पूरी तरह से खड़े हुए हैं, तो कुछ लोगों ने टीवी के सुपरस्टार गौरव की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था।

यह भी पढ़ें: नवीन जिंदल की बेटी की शादी में कंगना रनौत ने बॉलीवुड गाने पर किया डांस, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले ने भी साथ लगाए ठुमके

इस बीच गौरव खन्ना ने फाइनली इस पूरे मामले पर बात करते हुए अपनी सफाई दी। गौरव ने कहा, ‘आखिर हम सभी हमेशा यही क्यों सोचते हैं कि पति को हमेशा उनकी पत्नी सपोर्ट करें। क्या पति को अपनी वाइफ के लिए सपोर्टिव नहीं होना चाहिए। हमें भी अपने पार्टनर के लिए खड़े रहना चाहिए और उसका सपोर्ट करना चाहिए। अगर मेरी पत्नी किसी चीज के लिए अभी तैयार नहीं है, तो मैं भी उसके लिए खुद को तैयार नहीं समझता हूं। मैं ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि मेरी पत्नी बच्चे नहीं चाहती हैं, बल्कि मैं खुद उनकी बात को समझता हूं और उनसे सहमत हूं।’