सुनील ग्रोवर अपने नए शो गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान (Gangs of Filmistan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा है लेकिन ज्यादातर वो ट्रोल को नजरअंदाज करना बेहतर समझते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर खुलकर बातचीत की है और बताया है कि इन ट्रोलर्स का उनपर क्या असर पड़ता है।

ईटाइम्स से बातचीत के दौरान सुनील ने कहा कि, ‘शुरुआत में जब लोग खराब कमेंट्स करते थे तब मुझे लगता था कि मैंने इतना भी खराब परफॉर्म नहीं किया। जब अच्छे कमेंट्स के बीच कुछ आलोचना भरे कमेंट आते हैं तो यह बात आप सोचने लगते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है। यह सोशल मीडिया की दुनिया है और यहां 20-25 ऐसे कमेंट्स देखने को मिल ही जाते हैं, जिनकी अपनी पहचान नहीं होती है। जब मैं देखता हूं कि ज्यादातर लोग इन चीजों से परेशान नहीं होते तो मैंने भी हेटर्स के लिए परेशान होना छोड़ दिया है।’

सुनील ने आगे कहा, ‘मैं ट्रोल से परेशान नहीं होता। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या कहते हैं, आप कुछ भी कहें लोग उसपर अपनी राय देंगे। आप कुछ भी कहेंगे तो लोग आपकी बात को गलत ठहराएंगे। यहां नेगेटिविटी होती है। जो रियल अकाउंट हैं वो ठीक हैं लेकिन कुछ फेक अकाउंट भी हैं। मुझे कुछ लोगों की सोच समझ नहीं आती है अगर आप लोगों को मेरी आलोचना करनी है तो केवल इतना कहो कि आपको मेरी परफॉर्मेंस नहीं पसंद आई। लेकिन ये वाक्य ‘मां’ और ‘बहन’ की गाली से क्यों शुरू होते हैं?’

बता दें कि सुनील कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान में नजर आ रहे हैं। सुनील के अलावा इस शो में उपासना सिंह, सुगंधा मिश्रा, सिद्धार्थ सागर भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बॉस फेम शिल्पा शिंदे भी गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान में थीं लेकिन उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया है। शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी है।