‘द कपिल शर्मा शो’ केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है। इसकी वजह है शो के किरदार और उनकी कॉमेडी। हालांकि समय के साथ-साथ कई किरदार इस शो को छोड़ते गए और नए नाम जुड़ते गए। कपिल शर्मा शो के नए सीजन में भी तीन बड़े कॉमेडियन नजर नहीं आएंगे। जिसमें कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह और चंदन प्रभाकर का नाम शामिल है।

चंदन को नए सीजन के प्रोमो में देखा गया था, लेकिन अचानक उनके शो छोड़ने की खबर सामने आ रही है। इसपर चंदन का कहना है कि वो कुछ समय के लिए ब्रेक चाहते थे, इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया है। आज हम आपको ऐसे कलाकारों के नाम बताने जा रहे हैं जो दर्शकों के दिल में जगह बनाकर कपिल का शो बीच में ही छोड़कर चले गए। उसमें सबसे पहला नाम सुनील ग्रोवर का है।

सुनील ग्रोवर ने इसलिए छोड़ दिया था शो: सुनील ग्रोवर शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी के नाम से जाने जाते थे। साल 2017 में कपिल शर्मा और उनकी टीम लाइव शो के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी। जहां से आते वक्त टीम के लोगों के बीच कहासुनी हो गई थी। खबरों के मुताबिक कपिल ने फ्लाइट में टीम के कई मेंबर्स के साथ कथित तौर पर बुरा बर्ताव किया था। इस कारण ट्रिप से लौटने के बाद सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा शो को दोबारा मुड़कर नहीं देखा।

कपिल से खफा होकर अली असगर ने छोड़ा था शो: अली असगर शो में कपिल की दादी बनकर आते थे। वह भी ऑस्ट्रेलिया ट्रिप पर कपिल शर्मा और बाकी टीम मेंबर्स के साथ थे। कहा जाता है कि उनके और कपिल के बीच भी कहासुनी हुई थी। हालांकि अली असगर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हमने वहां लंबे समय तक काम किया, लेकिन एक समय के बाद ऐसा लगने लगा कि मुझे शो से हट जाना चाहिए क्योंकि कपिल और उनकी टीम के साथ मेरे रचनात्मक मतभेद थे।

उपासना सिंह को नहीं कपिल से कोई बैर
उपासना सिंह कपिल शर्मा की बुआ के किरदार में नजर आती थीं। उन्हें भी शो छोड़े काफी समय हो गया है। उनके शो छोड़ने की वजह टीवी पर अन्य प्रोजेक्ट थे। ये बात एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताई थी। उन्होंने यह भी कहा था कि वो कपिल के साथ टच में रहती हैं और आए दिन एक दूसरे से बातचीत करते रहते हैं।

सुनील ग्रोवर के बाद सुगंधा मिश्रा ने छोड़ा था शो
सुगंधा मिश्रा शो में टीचर के किरदार में दिखाई देती थी, जिनका हेयरस्टाइल लोगों को काफी पसंद आता था। लेकिन सुनील ग्रोवर और कपिल के बीच हुए मतभेद के बाद वो भी शो का हिस्सा नहीं रहीं। एक इंटरव्यू में सुगंधा ने बताया था कि सुनील ग्रोवर के जाने के बाद शो के फॉर्मेट में काफी बदलाव आए और हमें दोबारा बुलाया नहीं गया।

नवजोत सिंह सिद्धू को मजबूरन छोड़ना पड़ा था शो
शो के जज रहे नवजोत सिंह सिद्धू को अपने एक बयान के चलते शो छोड़ना पड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलवामा अटैक के वक्त उनके द्वारा की गई एक टिप्पणी के कारण उन्हें शो छोड़ने को कहा गया था। क्योंकि फैंस का कहना था कि अगर सिद्धू शो में रहेंगे तो वो सिद्धू के साथ-साथ कपिल शर्मा शो का भी बहिष्कार करेंगे।

शो के मेकर्स के साथ नहीं बनी बात तो कृष्णा ने कहा अलविदा
शो की ‘सपना’ कृष्णा अभिषेक इस सीजन में नहीं दिखाई देंगे। इसके पीछे का कारण शो के मेकर्स के साथ उनका एग्रीमेंट इश्यू बताया जा रहा है। कहा ये भी जा रहा है कि फीस को लेकर कृष्णा ने शो छोड़ने का फैसला लिया है। हालांकि कॉमेडियन का कहना है कि शो उनका भी है वो कभी भी वापस आ सकते हैं।

बीच-बीच में दिखेंगी भारती सिंह
भारती सिंह इस शो का अहम हिस्सा रही हैं। लेकिन वो हाल ही में मां बनी हैं तो अपने बेटे के साथ समय बिता रही हैं। इसके अलावा वो ‘सा रे गा मा पा लिल चैंप’ भी होस्ट कर रही हैं, इसलिए वो रेगुलर इस शो में नहीं दिखेंगीं। भारती ने कहा है कि अगर दोनों शो के टाइम क्लैश नहीं हुए तो वो बीच-बीच में आती रहेंगीं।