इस वक्त Bigg Boss 19 रहा है और सलमान खान इस शो के लिए बेस्ट होस्ट माने जाते हैं। वो हर वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स को उनकी गलती के लिए समझाते हैं और जरूरत पड़े तो फटकार भी लगाते हैं। मगर कई लोगों का मानना है कि सलमान अब पहले जितना गुस्सा नहीं करते। वो वीकेंड का वार में थोड़ा कम डांटने लगे हैं। ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट रहीं अर्शी खान ने भी भाईजान को लेकर ऐसा ही कुछ कहा है। उनका कहना है कि पहले सलमान खान का डर इतना था कि घरवालों के गले से खाना नहीं उतरता था।
गलाट्टा इंडिया को दिए इंटरव्यू में अर्शी ने ‘बिग बॉस 19’ के बारे में बात की और कहा कि अब वो पहले वाली बात नहीं रही। अर्शी ने कहा, “अब वीकेंड का वार में सलमान साहब अब बहुत चुप रहते हैं। क्योंकि जिन सलमान खान को हमने देखा था, अपने सीजन 11 में, वैसे अब वो हैं नहीं। अब वो दबंग नहीं रहे। अब वो वैसे बात नहीं करते जैसे हमारे टाइम में करते थे।
”मैं सच बता रही हूं, मैं पानी का बोतल साइड में रखती थी कि वो कुछ बोलेंगे और पानी का घूंट लूंगी। क्योंकि मुझे पता था कि वो कैसे डांट लगाते थे। वो इशारा कर देते थे कि ये होने के बाद मैं तुम पर ही आ रहा हूं। आप समझ रहे हैं- ये जो तुम पर आ रहा हूं बोलने के बाद एक घंटा जो गुजरता था ना, वो सिर्फ पानी पीकर ही गुजरता था। मन में चलता रहता था कि अब क्या करेंगे… क्या करेंगे। हमें क्या करना है।”
रातों की उड़ जाती थी नींद
अर्शी ने आगे कहा, “उस वक्त जो सलमान साहब का वीकेंड का वार रहता था वो हम भी डर में रहते थे और कहते थे कि अब क्या होने वाला है। आप यकीन नहीं मानेंगे, खाना नहीं उतरता था गले से कि सलमान सर अब क्या कह देंगे। रातों में नींद आनी मुश्किल हो जाती थी, पर अब ऐसा कुछ नहीं है।”
बता दें कि ये पूरी तरह सच नहीं है। इस सीजन में भी सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई है। इनमें फरहाना, शहबाज, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, नेहल, गौरव खन्ना और मृदुल का नाम शामिल है।
