बिग बॉस 10 के पुराने सीजन की तरह भी इस सीजन में घर का पहला कप्तान चुनने का निर्णय लिया गया है। बुधवार को दिखाए गए एपिसोड में इसकी कुछ झलकी दिखाई गई हैं। आने वाले कुछ दिनों अभी तस्वीर और साफ होगी। ट्रेलर में दिखाया गया है कि बिग बॉस अचानक घरवालों से कहते हैं कि जो तीन प्रतिभागी सबसे जल्दी कन्फैशन रूम में पहुंचेंगे उन्ही में से घर का पहला कप्तान चुना जाएगा। ये सुनते ही तीनो प्रतिभागी कन्फैशन रूम की तरफ भागते हैं। रूम मे ंसबसे जल्दी पहुंचने वालों में बानी, मनु पंजाबी और बाबा ओम स्वामी होते हैं। अब इन तीनों में से ही घर का पहला कैप्टन चुना जाएगा।  इससे पहले बुधवार रात को सिक्रेट रूम में रुके हुए बाबा स्वामी ओम को वापस घर भेज दिया गया जहां पहुंचे ही उन्होंने कई प्रतिभागियों को ऐसी बात बोली की उनका झगड़ा हो गया। इससे पहले बिग बॉस सेलिब्रिटी और इंडियावाले टीम को खत्म कर चुके हैं। दोनों टीमों में वैसे भी जमकर झगड़े हो रहे हैं ऐसे में कैप्टन की भूमिका काफी अहम हो जाती है। इस मामने में इंडिया वालों की स्थिती थोड़ी मजबूत लगती है। क्योंकि बाबा और मनु दोनों रेस में शामिल हैं।

 

बिग बॉस के घर मे ंकैप्टन की भूमिका काफी अहम हो जाती है। काफी सारे टास्क में कैप्टन को थोड़ी सुविधा दी जाती है। इसके साथ ही घर चलाने , घर खर्च में कैप्टन प्रमुख होता है। पिछले हफ्ते दिए गए टास्क में बिग बॉस के सभी प्रतिभागी अपने अपने दोस्तों के लिए अपनी प्यारी चीजें कुर्बान कर चुके हैं।