Super Dancer Chapter 2 Finale: डांस रिएलिटी शो “सुपर डांसर चैप्टर-2” का फिनाले एपिसोड 24 मार्च (शनिवार) रात 8 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा। शो का सेमी-फिनाले काफी दमदार था और अब इस शो के फिनाले एपिसोड का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर फैन अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताना चाहता है और उसके लिए लगातार वोट कर रहा है। यदि आपने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट नहीं किया है या आपको इसका तरीका नहीं मालूम है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वोट करने का तरीका जनिए और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताइए। जहां तक बात है आपका फेवरेट शो देखने की तो चलिए आपको बताते हैं वो फंडा जिसका इस्तेमाल करके आप अपना फेवरिट शो बिलकुल मिस नहीं करेंगे।
बिना टीवी देखिए शो- यदि आपके टीवी नहीं है लेकिन स्मार्टफोन है तो फिक्र मत कीजिए आपका पसंदीदा टीवी शो बिलकुल मिस नहीं होगा। यदि आप जियो यूजर हैं तो अपने फोन में जियो टीवी एप्लीकेशन इंस्टॉल कीजिए और कैटेगरी ऑप्शन में जाकर सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर क्लिक कीजिए। आपके फोन पर इस शो की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी। हां, यदि आप जियो यूजर नहीं हैं तो भी फिक्र करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि भले ही आपको यह शो थोड़ा देर से देखने को मिलेगा लेकिन आप यह शो मिस नहीं करेंगे। इसके लिए आपको करना यह है कि अपने फोन में सोनी लिव एप्लीकेशन इंस्टॉल करनी है। इस एप्लीकेशन पर आपको फिनाले एपिसोड पूरा देखने को मिलेगा लेकिन अगले दिन।
तो यदि आप कहीं बाहर हैं और आपके पास टीवी उपलब्ध नहीं है तो फिक्र न करें क्योंकि उपरोक्त तरीकों के इस्तेमाल से आप बिना टीवी के भी यह शो बड़ी आसानी से देख सकते हैं। आकाश थापा, विशाल शर्मा, रितिक दिवाकर और वैष्णवी प्रजापति में से कोई एक “डांस का कल” बनेगा। सभी दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताना चाहते हैं और ऐसा करने के लिए आपको अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करना होगा।

