कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को लेकर काफी वक्त से हो हल्ला चल रहा था। कपिल शर्मा के फैंस उनके नए शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ और 25 मार्च, रविवार को शो टीवी पर टेलिकास्ट हुआ। दर्शक रात के 8 बजते के साथ ही पूरे उत्साह के साथ अपने-अपने टीवी सेट्स के आगे आ बैठे। लेकिन शो शुरू होने के बाद कपिल के इस शो को दर्शकों का रिएक्शन वैसा नहीं मिला जैसा कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो को मिला था। इसके चलते अब सोशल मीडिया पर कपिल के शो को लेकर उनकी खूब टांग खींची जा रही है। इतना ही नहीं शो को लोगों ने बोरिंग भी कहा।

कपिल का शो देखने वालों ने ट्विटर पर कई तरह के पोस्ट किए जिनमें वह यह कहते नजर आए कि उन्हें समझ नहीं आया कपिल का ये शो कॉमेडी शो था या खेलो और जीतो शो था। एक यूजर ट्विटर पर लिखता है, ‘कपिल शर्मा के शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ आज का एपिसोड, इसमें समझ नहीं आया कि यह खेलो और जीतो शो था।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी कि आप ऐसे गेम को सामने लाएंगे जहां खेलो और जितो टाइप की चीजें होंगी। निराशाजनक’।

एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही बोरिंग शो था, फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा का बोरिंग कॉन्सेप्ट है’। एक यूजर ने कहा कि ये शो बोरिंग है उन्हें कपिल का पुराना कॉमेडी शो का कॉन्सेप्ट देखना है। ‘ये शो डिसअपॉइंटिंग है। कॉमेडीनाइट्स वापस लाओ।’ अगले यूजर ने लिखा, ‘मैंने कपिल का शो देखा पुराना शो इससे बेहतर था। ‘

https://twitter.com/Shivi92Pandey/status/977953401488183296

https://www.jansatta.com/entertainment/