टीवी के जाने-माने एक्टर करणवीर बोहरा फैंस के पसंदीदा स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अभी तक कई शो में काम कर लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। इन दिनों वह ‘आमी डाकिनी’ शो में नजर आ रहे हैं, जिसमें वह प्रोफेसर की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में उन्होंने जनसत्ता.कॉम को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने इस शो, ‘बिग बॉस 19’ और कास्टिंग काउच जैसे कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं उनके साथ किए सवाल-जवाब के बारे में।

  1. ‘आमी डाकिनी’ में आपकी एंट्री हो रही है- अपने किरदार के बारे में कुछ बताएं। ये रोल आपके अब तक के किरदारों से किस तरह से अलग है? क्या इस रोल को करते वक्त आपको कोई खास तैयारी करनी पड़ी?

ये दूसरे रोल से एकदम एकदम अलग है, क्योंकि इसमें बोलते हैं ना आमी डाकिनी हंटर हूं मैं। तो जब ये प्रोफेसर का रोल किया, ये डाकिनी का हंटर है। ये सारे घोस्ट को, मतलब उसके पास वो सारी शक्तियां हैं, वो सारी तैयारियां हैं, वो सारा ज्ञान है, जो कैसे डाकिनियो को वो वश में करता है। एक तरह से ड्रेकुला मारने वाला होता है न इंसान, तो ये वैसा रोल है। बहुत अलग है, फंटीसी बेस्ड है, हॉरर बेस्ड है, थ्रिलर बेस्ड है, रोमांस बेस्ड है, बहुत सारी चीजें हैं इसमें।

Box Office Report: एक हफ्ते में ही खत्म हुआ ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ का चार्म, 8वें दिन का कलेक्शन कर देगा निराश

इसे करते हुए बहुत सारी तैयारियां करनी पड़ी। हमारे जो प्रोड्यूसर है, जो क्रिएटिव डायरेक्टर है, उन्होंने बहुत सारी तैयारी की। एक लुक डिजाइन किया, फिर उसमें मैंने देखा बाल कैसे होने चाहिए, फेस का लुक कैसा होना चाहिए, तो वो भी थोड़ा ऐसा लगना चाहिए कि वो इस धरती का नहीं है, थोड़ा बाहर का मतलब अलग लगना चाहिए। उसके हाथ में एक स्टिक भी है, जो मैंने नागिन के दौरान खरीदी थी, जो मैं नागिन में यूज करूंगा, लेकिन वो नागिन में इस्तेमाल नहीं हुई, यहां हो गई। इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या आप नागिन 7 भी करने वाले हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि क्या पता वो भी हो सकता है, कुछ भी हो सकता है।

  1. आप लंबे समय बाद डेली सोप में लौट रहे हैं। 2024 के बाद स्क्रीन से दूरी क्यों रही? क्या ये ब्रेक जानबूझकर लिया गया था या कोई पर्सनल वजह थी?
     
    नही, डेली सोप मुझे अच्छा लगता है, दो-तीन महीने के लिए करुं और फिर निकल जाऊं। वापस दो तीन महीने के लिए करूं और निकल जाऊं, लेकिन अगर रोल अच्छा हो और लंबा चले तो उससे ज्यादा बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता।
  2. आपने कई सीरियल्स में नेगेटिव रोल निभाए हैं- क्या इस तरह के किरदार आपकी निजी जिंदगी को भी प्रभावित करते हैं? क्या कभी ऐसा हुआ है कि कोई फैन आपको सच में विलेन मानने लगे जब आपसे मिले?

ऐसा होता तो नहीं है, क्योंकि अगर आपने देखा है कि बच्चन साहब को बोला जाता है ऐंग्री यंग मैन ऑफ सिनेमा, लेकिन क्या रियल लाइफ में वह ऐंग्री हैं। रियल लाइफ में कितने अच्छे, सभ्य और प्यार से रहते हैं। मेरा भी ऐसा ही कुछ है। मैंने दोनों किरदार प्ले किए हैं। ‘शरारत’ में देखो, तो वो रोमांटिक था, ‘कबूल है’ देखो तो उसमें पैशनेट लवर था, अब ‘नागिन’ में देखो तो वो भी पैशनेट लवर था। ‘सौभाग्यवती’ में वो पति था, हां, लेकिन वो डोमेस्टिक वोइलेन्स पर था, लेकिन वो नेगेटिव नहीं था… डोमेस्टिक वोइलेन्स पर था, तो मैं दोनों करता हूं।

  1. आप एक पिता भी हैं, क्या आपकी बेटियां कैमरे या सेट्स को लेकर उत्साहित होती हैं? क्या उनका इंटरेस्ट है कुछ इस फील्ड में, आपसे पूछती हैं इसे लेकर सवाल?

मैं ना कभी अपने बच्चों को फाॅर्स नही करता हूं, जो उनको अच्छा लगे, क्योंकि क्या है न आप उनको पूरी अच्छी तालीम दो वो जरूरी है। आप अच्छी एजुकेशन दो, अच्छी वैल्यू डालो और फिर बड़े होकर उन्हें जो करना है वो करें, लेकिन एक चीज कहूंगा कि वो लोग कैमरा के सामने बिल्कुल कॉन्शियस नही हैं। कैमरा के सामने सिर्फ मस्ती करते रहते है। अब माता पिता बच्चों को फ्री छोड़ते हैं कि आपको जो करना है आप वो करो। हम आपको पूरी एजुकेशन देंगे, बाकी आपकी मर्जी।

  1. कास्टिंग काउच जैसे मुद्दों पर अब कई कलाकार खुलकर बोल रहे हैं, आपका क्या अनुभव या नजरिया है? क्या आपको कभी किसी महिला कलाकार ने इस मुद्दे पर अपनी बात बताई हो? इंडस्ट्री में बदलाव लाने के लिए क्या होना चाहिए?

लकीली मेरी इमेज इतनी खुंखार है ना कि लोग कास्टिंग काउच डरते हैं मुझसे करने के लिए। इसी इमेज ने मुझे बचा लिया है। देखिए कास्टिंग काउच एक तरफा नहीं होता, वो दो तरफा होता है। अगर आगे वाले ने एग्री किया, तो वो कास्टिंग काउच नही, वो क्या कहते हैं उसकी रजा से कर रही है या उसकी रजा से कर रहा है। आप इसे रोक नहीं सकते हो, जैसे मान लीजिए किसी ने कुछ ऑफर किया और उस बंदे या बंदी ने बोल दिया ओके, तो ये एक सौदा हो गया फिर ये कास्टिंग काउच नहीं हुआ, ये सौदा हुआ।

क्योंकि उसने एक सौदा देखा है। हां, जिसको अच्छा नहीं लगे तो वो गलत है, तो कहते हैं ना कि किसी का फायदा नहीं उठा सकते अपनी पोजिशन का। आप पहले दोस्ती करो यारी करो, देखिए कि दोनों तरफ से भावनाएं एक जैसी हो रही हैं तो आप आगे बढ़ो। आप सौदा मत करो कि आप मेरे साथ सोओगे, तो आपको रोल मिलेगा, फिर ये सौदा हो गया। ये सौदेबाजी अच्छी नहीं है, क्रिएटिविटी में ऐसी सौदेबाजी नहीं होनी चाहिए।

  1. आप बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं, क्या आप आने वाले कंटेस्टेंट्स को कोई सलाह देना चाहेंगे?

मैं बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को यही कहना चाहूंगा कि थोड़ा रियल रहो, सिर्फ बिग बॉस में लड़ना चाहिए, इसलिए मत लड़ो। बिग बॉस स्क्रिप्टेड होता है या नहीं ये पूछे जाने पर करणवीर ने कहा कि बिग बॉस स्क्रिप्टेड नहीं होता है। ये आपके मन पर होता है कि अब सबको पता है आपको बिग बॉस में जाना है, तो आपको लड़ना है। ऐसे में स्क्रिप्ट तो तैयार नहीं हो सकती है। फल-फूल पर आपको लड़ना है इसके लिए क्या स्क्रिप्ट चाहिए। ये तो आपको पता है कि लड़ना है। सब यही सोचते हैं कि लड़ोगे तो दिखोगे।

Jaswinder Bhalla Death: फेमस पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन, शनिवार को होगा अंतिम संस्कार