बिग बॉस ने अपने एक और कंटेस्टैंट को घर से बाहर निकाल दिया है और ये कोई दूसरा नहीं बल्कि शिवाशीष हैं। मध्य प्रदेश के बिजनेसमैन शिवाशीष को नियम तोड़ने और निरंकुश होने के कारण शो से निकाल दिया गया। देखा जाए तो शिवाशीष के घर से बाहर निकलने की उम्मीदें काफी कम थी इसलिए उनका बाहर आना दर्शकों के लिए शॉकिंग एक्शन है। शिवाशीष खुद भी इस बात से सहमत है कि उन्हें लगा नहीं था कि वो इस बार इविक्शन का शिकार होंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बिग बॉस के घर में वही होता है जो बिग बॉस चाहते हैं और आप इसमें कुछ भी नहीं कर सकते। बिग बॉस के घर से बाहर आने के दिए गए एक इंटरव्यू में शिवाशीष ने ये बातें कहीं। इसके अलावा भी उन्होंने बहुत सी शॉकिंग बातें कहीं हैं। आइए जानते हैं क्या है शिवाशीष का रिएक्शन।
इंडियन एक्सप्रस को साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में शिवाशीष ने कहा, “यह एक अनुचित निर्णय था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं अपनी बात पर टिका रहा। मुझे पता था कि मैं गलत नहीं था और मैं खुद को टारगेट नहीं बनने देा चाहता था। मैंने हमेशा अपने उसूलों को महत्व दिया है और वहां भी मैंने वही किया। हां, यह दुख की बात है कि मुझे निकाल दिया गया, लेकिन मैंने कभी अपने आत्म-न्याय से समझौता नहीं किया है”
टेलीमसाला को दिए गए एक इंटरव्यू में शिवाशीष से जब पूछा गया कि उनके लिए घर से निकलना कितना शॉकिंग रहा तो उन्होंने कह, “मेरे लिए यह काफी शॉकिंग था। मैं इसके लिए तैयार नहीं था लेकिन ठीक है, यह बिग बॉस का घर है और जैसा वो बोलते हैं, वैसा यहां होता है। चाहे फिर वो पक्षपात हो, सही हो, जैसा भी हो। आप इसे कैसे लेते हैं, यह आपके ऊपर है।”
शिवाशीष ने आगे कहा, “कई बार मेरे साथ गलत हुआ है और मैंने इसका स्टैंड लिया। अगर स्टैंड लेने के लिए मुझे बाहर निकाला गया है तो मुझे नहीं लगता कि मैं कहीं भी गलत हूं।”
शिवाशीष ने दोबोरा बिग बॉस के घर में जाने के लिए भी मना किया है। उनका कहना है कि वह एक बार बिग बॉस के घर में जा चुके हैं और दोबारा नहीं जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं एक बा घर में जा चुका हूं, दोबारा नहीं जाना चाहता हूं। मैं अपनी बात पहले ही उनके सामने रख चुका हूं और मुझे इस कारण के लिए घर से बाहर निकाला गया जबकि मैं सही था। लेकिन आप सही हो या गलत हो इस बात का उन पर कोई असर नहीं होता। सही-गलत का फैसला वो ही लेते हैं।”
इस सप्ताह की शुरुआत में, कप्तान रोमिल चौधरी ने जेल की सजा के लिए शिवाशीश को नोमिनेट किया था जिसके बाद शिवाशीष ने कहा कि उन्हें जेल नहीं भेजा जाना चाहिए क्योंकि वो यह डिजर्व नहीं करते हैं। इसके चलते शिवशीष को बिग बॉस द्वारा चेतावनी मिली। इसके बाद भी वह अपने स्टैंड से नहीं हटे। इस कारण बिग नॉस ने ना केवल शिवाशीष को घर से बेदखल किया, बल्कि अगले सप्ताह के लिए सभी प्रतियोगी को इविक्शन के लिए नामांकित भी किया है।
शिवाशीष ने आगे कहा, “मैं अपने सभी प्रशंसकों और समर्थकों को बताना चाहता हूं कि कुछ भी हो, हमेशा सही के लिए खड़े रहे। आप केवल खुद को जवाब देने के लिए उत्तरदायी हैं। कुछ भी हो, अपने विश्वास पर बने रहें। इसके अलावा, आपने मुझे जो प्यार और सम्मान दिया है, उसके लिए धन्यवाद। मुझे पता है कि अगर मैं यह सामान्य इविक्शन होता तो मुझे इतना जल्द नहीं निकाला जाता।”