Bigg Boss 11, 14th October Full Episode: बिग-बॉस के एपिसोड 13 में शनिवार को सलमान खान वीकेंड का वार लेकर आए हैं। सलमान आज घर वालों की क्लास अच्छे से ले रहे हैं। घर में फिलहाल मस्ती का माहौल है इसके चलते सलमान ने हितेन और अर्शी को रोमांटिक कपल सीट में बैठाया। अब सलमान फिलहाल एक के बाद एक धीरे-धीरे सब के पास उनकी खबर लेने आ रहे हैं।
इधर सलमान अब घर वालों को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। वहीं सलमान आकाश को मीठी छुरी कहते हैं। सलमान हिना को कटघरे में खड़ा कर कहते हैं कि हिना आप पर इल्जाम है कि वह दोस्ती नहीं निभातीं। ये आरोप विकास लगाते हैं। वहीं हिना और विकास इसे सुलझाने की कोशिश करते हैं। हिना कहती हैं कि यहां लोग हैं जो विकास और मेरी दोस्ती होते दोबारा नहीं देखना चाहते हैं। हिना का इशारा बंदगी की तरफ है। वहीं बंदगी कहती हैं कि मैं ऐसा क्यों चाहूंगी। इधर हितेन भी कहते हैं कि बातों को बढ़ाया जा रहा है।
Here’s Written Updates of Bigg Boss 11, 14th October 2017 Episode 13
इसी के साथ ही सलमान बताते हैं कि आज के एलिमेशन से हिना बच गई हैं। अब कटघर में विकास खड़े होते हैं। हिना ने कैप्टन का नाम कामचोर कैप्टन रखा है। सलमान कहते हैं कि कैप्टन ये सब क्या चल रहा है। विकास कहते हैं कि उनके हाथ में चोट लगी हुई है। इसलिए काम नहीं कर पाते। हिना सलमान से विकास की शिकायत करते हुए कहती हैं कि विकास हितेन को काम पर लगाते हैं कि जाओ देखो लोग काम कर रहे हैं या नहीं। तो सलमान कहते हैं अच्छा तो कैप्टन कैप्टन का काम भी नहीं कर रहे।
सलमान विकास को कहते हैं कि आप पर दूसरा इल्जाम है कि आप लड़की से डर कर घर से बाहर भाग गए थे। वहीं विकास कहते हैं नहीं ऐसा नहीं है। शिल्पा पिछले दो दिनों से काफी बदली हैं, उनके व्यवहार में बहुत चेंज आया है। सलमान कहते हैं कि इसका मतलब है कि फिर शिल्पा आपसे डर गई हैं। तभी विकास कहते हैं नहीं-नहीं, मैं जानता हूं उसको, ऐसा तो बिलकुल नहीं है।
विकास कहते हैं कि सलमान सर मैं थोड़ा खुद से खफा इसलिए हूं क्योंकि मैंने शिल्पा पर चाय गिराई। वहीं हिना से भी हाई लेवल पर लड़ाई हुई। मैं जानता हूं कि मेरी मम्मी ये चीज पसंद नहीं करेंगी। अर्शी हिना पर इल्जाम लगाते हुए कहती हैं कि विकास के घर में कैप्टेन बनने के बाद हिना ने ही घर में सबसे ज्यादा लड़ाई की। वहीं विकास हिना को लेकर कहते हैं कि हिना सबका इस्तेमाल करती हैं, वह सबको अपनी बातों में लेती हैं। इसलिए इसके चलते पहले जुबैर इसके बाद प्रियंक गए। इसी के साथ ही सलमान बतात हैं कि विकास इस बार सेफ जोन में हैं।
सलमान इस दौरान फीजी कॉल लेते हैं, कॉलर शिल्पा से बात करना चाहते हैं। शिल्पा से कॉलर का सवाल होता है कि वह पहले विकास के पीछे पड़ी हुई थीं। लेकिन कैप्टन बनने के बाद वह नॉर्मल हो गईं। इसके जवाब में शिल्पा ने कहा कि मैं चाहती थी कि विकास को रिलाइज हो। और मुझे लगता है कि उन्हें यह अहसास हुआ जब वो रोए। मैं उस दिन इन्हें बार-बार ‘कॉन्ट्रैक्ट में हो तुम कॉन्ट्रैक्ट में’ कहा। क्योंकि इन्होंने भी मुझे कॉन्ट्रैक्ट-कॉन्ट्रैक्ट कह कर परेशान किया था।
इधर सलमान ने शनिवार को नहीं बताया कि सपना, शिवानी और ज्योति में से कौन घर से बाहर जाएगा। फिलहाल अब ये कल यानी रविवार को पता चलेगा कि इस हफ्ते घर से विदा कौन होगा।

