टेलीविजन की सीरियल क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) का मुंबई के एक मंदिर के बाहर गरीबों को केले बांटने का वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है। वीडियो में एकता मंदिर के बाहर बैठे गरीबों को केले बांटती नजर आ रही हैं लेकिन केले देने के उनके तरीके लोगों को रास नहीं आ रहे हैं जिसको लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।
दरअसल एकता मंदिर से बाहर आती हैं और वहीं कतार में बैठे गरीबों को टोकरी में से केले निकाल कर बांटती हैं। वहीं पास में खड़ा एक छोटा बच्चा भी उनसे केले मांगता है। वह आगे बढ़ जाती हैं और पास में बैठी दूसरी बुजुर्ग महिला को केले थमाती हैं। इसी बीच एक महिला खड़ी होती है और केले मांगने लगती है। केले हाथ में ठीक से देने के बजाया वह उपर से ही छोड़ देती हैं और केला जमीन पर गिर जाता है। बुजुर्ग महिला झुककर फल को उठाती है। एकता सबको केले देती हैं लेकिन वह ऐसे तरीके से दे रही हैं कि उनका हाथ किसी से टच ना हो। तुषार कपूर की बहन के इस रवैये को देख यूजर्स खरी खोटी सुना रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- वाह! कितना अच्छा तरीका है केले देने का, जैसे उनके हाथ पर फेंक देना? अगर आपको ऐसा लगता है कि उन्हें छूने से आपको कोई बीमारी हो जाएगी, तो आप इस तरह के जरूरतमंद काम ना करें। वाह! मैं स्तब्ध हूं। एक यूजर ने लिखा- वह लोगों के हाथों में केले फेंक रही हैं। ये कौन सा तरीका है। एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसा लगता है हाथ में केला फेंक कर एहसान कर रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि आप वीडियो को धीमा करके देखें तो ऐसा लगता है कि हाथ छू जाने से वह काफी चिंतित हैं। वह केले को फेंक रही हैं। यह पूरी तरह से भेदभाव है।
एकता के श्रद्धा के साथ केले नहीं बांटने को लेकर एक यूजर ने निशाना साधते हुए कहा- वह केला फेंक रही है। वह श्रद्धा के साथ केला भी नहीं दे रही है। मुझे यकीन है कि यह केवल दिखाने के लिए था और भगवान से ब्राउनी अंक प्राप्त करना चाहती थीं।
वायरल हो रहे इस वीडियो को वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा- एक सेलिब्रिटी और एक पैपरॉजी के बीच की खाई अब पूरी तरह से संकुचित हो गई है। सेलेब्स ख़ुशी से हमारे लिए पोज़ देते हैं और हमसे चैट भी करते हैं। हम उन्हें क्लिक करते हुए बहुत सहज महसूस करते हैं। लेकिन क्या वह आम जनता के पास भी उतनी सहजता महसूस करती हैं? एकता कपूर भी मंदिर के बाहर गरीबोंं को केले दे रही थीं और वह खुशी-खुशी उनके साथ तस्वीरें भी खींचा रही थीं, भले ही बॉडीगार्ड ने मना कर दिया। लेकिन फिर वह अचानक चली गई। यहाँ देखें क्यों?