Naagin 5: टीवी दुनिया की सीरियल क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर अपने टीवी शोज के लिए जानी जाती हैं। नागिन का उनका कॉन्सेप्ट काफी हिट रहा और अब इसके चौथ संस्करण को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। नागिन 4 (Naagin 4) को अभी एक महीने भी नहीं हुए लेकिन टीवी पर यह शो छाया हुआ है। वहीं एकता अब इसके 5वें सीजन के बारे में सोचने लगी हैं जिसको लेकर ऑडिशन भी शुरू कर दिया है। इस बीच इसका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें स्वीमिंग पूल में एकता टीवी एक्ट्रेसेज से ऑडिशन लेती दिख रही हैं। हालांकि बता दें कि यह वीडियो एकता के वेकेशन की मस्ती का है।
वीडियो में एकता कपूर करिश्मा तन्ना, अनीता हसनंदानी और रिद्धिमा पंडित संग स्वीमिंग पूल में एन्जॉय कर रही हैं। बता दें कि एकता कपूर अपने फ्रेंड्स संग वेकेशन पर हैं। वेकेशन पर अपनी मस्ती के मजेदार वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रही हैं। वहीं से एकता ने यह फनी वीडियो शेयर किया है। फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं इस वीडियो पर।
बता दें वीडियो में एकता कपूर एक स्वीमिंग पूल में नजर आ रही हैं। वह कह रही हैं कि नागिन 5 के लिए ऑडिशन ले रही हैं। इसके बाद कैमरा अनिता हसनंदानी, रिद्धिमा पंडित, करिश्मा तन्ना की तरफ मुड़ता है जिसमें वह नागिन गाने पर डांस करती दिख रही हैं। वहीं एकता आगे कहती हैं कि एक-दूसरे को मारो। देखें मजेदार वीडियो-
जानकारी के लिए बता दें कि हालिया इंटरव्यू में एकता कपूर ने कहा था कि उनकी फेमस टीवी फ्रैंचाइजी नागिन पहले सीरियल के रुप में नहीं बल्कि एक फिल्म बननी थी। यही नहीं एकता ने तो इसके लिए कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा को एप्रोच भी किया था। हालांकि एकता का यह ख्वाब अधूरी ही रह गई क्योंकि दोनों एक्ट्रेस ने इसके लिए मना कर दिया था। वहीं नागिन 4 में निया शर्मा, विजेंद्र कुमेरिया और जैस्मिन भसीन लीड किरदार में हैं।