साल 2011 में शुरू हुए फेमस टीवी शो ‘दीया और बाती हम’ ने लगभग 5 सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया। इसकी कहानी, किरदार लोगों को बहुत पसंद आए थे। फिर चाहें वह ‘संध्या राठी’ (दीपिका सिंह) का हो, ‘सूरज’ (अनस राशिद) का हो या फिर मीनाक्षी राठी (कनिका माहेश्वरी) का हो। हालांकि, साल 2016 में यह शो खत्म हो गया, तो दर्शक काफी उदास भी हुए। शो खत्म होने के बाद इसके बहुत से स्टार्स सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए और अपने फैंस के साथ अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करने लगे।

वहीं, कुछ सितारे गायब हो गए और इन्हीं में से एक थीं कनिका माहेश्वरी। ‘दीया और बाती हम’ खत्म होने के बाद कनिका माहेश्वरी ने कोई दूसरा शो नहीं किया। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही हैं कि उन्होंने 3 साल पहले ही ओशो आश्रम में नियो संन्यास ले लिया था। वह ओशो आश्रम में 6 महीने रहीं भी थी। इसके साथ ही उन्होंने नियो संन्यास का मतलब भी बताया है।

यह भी पढ़ें: ‘मैं उनके पैर नहीं छूऊंगा’, अभिनव ने फिर लगाए सलमान पर गंभीर आरोप, बताया एक सीन के लिए ओम पुरी को कर दिया था ‘दबंग’ से बाहर

कनिका माहेश्वरी ने लिया नियो संन्यास

केके एंटरटेनमेंट ने अभिनेत्री का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने हाथ में एक माला लिए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कनिका को कहते हुए सुना गया कि ये वास्तु माला नहीं, ये मेरी संन्यास माला है भगवान ओशो की। इसके आगे अभिनेत्री ने कहा, “तीन साल पहले मैंने उनसे नियो संन्यास लिया था। संन्यास मतलब नियो संन्यास।”

कनिका ने बताया नियो संन्यास का मतलब

इसके आगे कनिका ने नियो संन्यास का मतलब बताते हुए कहा, “नियो संन्यास मतलब ये होता है कि कॉन्शियस लिविंग। जैसे अभी मैं आपके साथ बैठकर बात कर रही हूं तो बस मैं यहीं हूं और कहीं नहीं जा रही हूं और अगर हम लाइफ में भी इसी तरीके से जीने लगे तो… कॉन्शियस होकर जीने लगे कि अगर मैं चाय पी रही हूं तो चाय पी रही हूं, अगर किसी के साथ हूं तो वहीं हूं, तो उससे बहुत फर्क पड़ता है।”

6 महीने तक ओशो आश्रम में रहीं कनिका

कनिका ने वीडियो में आगे बताया, “संन्यास लेने के लिए पहले आपको ओशो आश्रम में जाना पड़ेगा। वहां पर 7-8-9 दिन का एक कोर्स होता है, जिसमें आप क्रियाएं करते हो, उसके बाद आपको अपने अंदर से ही रियलाइजेशन होता है कि मुझे इस माला की जरूरत है या नहीं। बहुत अलग-अलग तरह की क्रियाएं होती हैं। मजा आया करीबन 6 महीने तक मैंने वो क्रियाएं की। मेरी सहेली ने बार-बार मुझे कहा कि तू आश्रम आ, तुझे बहुत अच्छा लगेगा, तो मैं नेपाल गई… आश्रम में रही। पूरा उनका कोर्स किया और उसके बाद में मुझे वहीं पर लगा कि ये माला मुझे चाहिए।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल को लेकर मालती चाहर ने किया बड़ा दावा, लगाया एडल्ट टॉयज के बिजनेस करने का आरोप