टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी इन दिनों क्राइम पेट्रोल शो होस्ट कर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने खुद से जुड़ा एक किस्सा भी बताया जिसमें उन्होंने अपना पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर किया। दिव्यंका ने इस दौरान बताया कि वह भी अपनी असल जिंदगी में बुरे लोगों से मिल चुकी हैं और आपत्तिजनक व्यवहार का शिकार हो चुकी हैं।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक दिव्यंका ने बताया कि उनके साथ ये दो बार हुआ। दुख उन्हें इस बात का है जब उनके साथ ऐसी घटनाएं घटीं तो उन्होंने इस पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया। दिव्यंका ने बताया कि कुछ वक्त पहले ही मेरे साथ ऐसी घटना घटी, मेरे साथ एक एक्टर ने गलत व्यवहार किया। उसने मुझपर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा- ‘मैं एक जानी मानी एक्ट्रेस हूं, ऐसे में उसे डरना चाहिए था कि अगर मैंने मुंह खोला तो उसका क्या होगा? मैं मीडिया के पास जा सकती थी कुछ भी बड़ा कर सकती थी। लेकिन वह आदमी नही डरा, उसने मुझे बुरा कमेंट किया और मैं वह सुन कर शॉक्ड रह गईऔऱ कुछ नहीं कह पाई। वह कह कर चला गया और मैं सुनकर खड़ी रह गई। मुझे अफसोस है कि मैं ने उसे पलट कर जवाब नहीं दिया।’

दिव्यंका ने आगे कहा कि मुझे खुद पर भी बहुत गुस्सा आता है और घृणा होती है, मैंन आवाज क्यों नहीं उठाई। ये दूसरी बार हुआ मेरे साथ। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है। एक बहुत जाने माने पॉपुलर एक्टर ने भी मुझे ऐसे ही कमेंट पास किया था। तब भी मैं कुछ नहीं बोल पाई थी। दोनों बार ही मेरे दिमाग में ये स्टाइक हुआ कि कहीं मेरा काम न खराब हो जाए।

दिव्यंका बोलीं- ‘लेकिन मैं आज सोचती हूं कि मैं गलत थी मुझे पछतावा होता है औऱ खुद पर गुस्सा आता है कि मैंने आवाज क्यों नहीं उठाई। अगर मैंने उस दिन उसे वहीं टोका होता तो वो बाकी महिलाओं के साथ ऐसा नहीं करता। मैं अब अपनी गलती को सुधारना चाहती हूं। मैं लड़कियों को आगाह करना चाहती हूं और हिम्मत देना चाहती हूं कि कभी भी ऐसा कुछ हो तो वह अपनी आवाज बुलंद करें। सोसाइटी के डर से चुप न रहें।’

बताते चलें, जी टीवी के शो बनूं मैं तेरी दुल्हन से एक्ट्रेस दिव्यंका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस शो में उन्हें बहुत पसंद किया गया था। वहीं स्टार प्लस के शो ये है मोहब्बतें से एक्ट्रेस को बहुत पॉपुलैरिटी हासिल हुई। शो मेें इशिता के किरदार ने एक्ट्रेस दिव्यंका को नई पहचान दी। इतना ही नहीं दिव्यंका इस किरदार को निभाने के बाद ही टीवी की फेवरेट बहू बन गईं। अब दिव्यंका ‘क्राइम पेट्रोल सतर्क: वुमन अगेंस्ट क्राइम’ शो को होस्ट कर रही हैं।