छोटे पर्दे पर टीवी की बहू और बेटियां एक मजबूत महिला किरदारों को निभा रही हैं। वहीं बहुत सी एक्ट्रेस रीयल और रील लाइफ में महिला सशक्तिकरण की वकालत करती रहती हैं। लेकिन इस बार चंढीगढ़ में स्कूल जाते वक्त हुए एक नाबालिग लड़की के बलात्कार की खबर ने ये हैं मोहब्बतें की ईशी मां उर्फ दिव्यंका त्रिपाठी दहिया पर काफी गहरा असर डाला है। इतना असर कि वो एक बेटी होने को लेकर काफी डर रही हैं। इसका कारण कुछ गलत नहीं बल्कि सभी को सोचने पर मजबूर करने वाला है। देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों और बलात्कार ने उन्हें सोचने पर मजबूर किया है।

दिव्यंका ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बलात्कार रूपी कचड़े को अपने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत साफ करने की अपील की है। एक्ट्रेस ने कहा है कि वो कूड़े में रह सकती हैं लेकिन बलात्कार होने के डर में नहीं जी सकती। एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लगातार 5 ट्विट किए। उन्होंने लिखा- क्या बेटी बचाओ? अब बेटी को बचाओ। बेटे की चाहत नहीं, पर अब डरती हूं बेटी पैदा करने से। क्या कहूंगी, क्यूं उसे स्वर्ग से नर्क की दहशत में धकेला? दूसरे ट्विट में लिखा- प्रिय नरेंद्र मोदी जी, #स्वच्छताअभियान के अंतर्गत इस रेपिस्ट नामक कचरे से निजात दिलाइए। घूरे में जी सकते हैं। इन भेड़ियों के डर के साथ नहीं।

अपने तीसरे ट्वीट में दिव्यंका ने लिखा- नरेंद्र मोदी हमें स्वतंत्रता दिवस की सेलिब्रेशन से पहले महिलाओं की स्वतंत्रता की जरुरत है। चौथे ट्विट में ईशी मां ने कहा- नरेंद्र मोदी सर, ऐसी सजा गढ़िये इन महिलाभक्षियों के लिए कि औरतों को बुरी नज़र से देखने पर भी इन की रूह कांपे! आप पर भरोसा है, कुछ कीजिए। पाचवे ट्विट में कहा- महिलाओं को किसी भी पार्टी को वोट देना बंद कर देना चाहिए क्योंकि ये देश के लिए महत्वहीन हैं। जहां हम रहते हैं वो भूमि महिलाओं के लिए नहीं है या बलात्कारियों का जन्नत है।

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो ये हैं मोहब्बतें में दिव्यंका त्रिपाठी एक डॉक्टर ईशिता रमन भल्ला का किरदार निभाती हैं। जो अपने परिवार और बच्चों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक चली जाती है।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I