Dipika Kakkar and Shoaib Ibrahim: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी को एक साल बीत चुका है। हाल ही में दोनों ने अपनी शादी की सालगिरह बड़ी धूमधाम से अपने परिवार के साथ मनाई। वहीं अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर इस कपल ने खुद को एक गिफ्ट भी दिया। टीवी के इस मशहूर कपल ने अपनी पहली लक्जरी कार खरीदी। दीपिका के पति शोएब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी नई नवेली गाड़ी की कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं।

तस्वीरों में शोएब और दीपिका गाड़ी के साथ फोटज खिंचाते दिख रहें हैं। दीपिका-शोएब इस दौरान बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। शोएब ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए इसे प्यारा सा कैप्शन भी दिया। एक्टर ने लिखा- ‘हमेशा कड़ी मेहनत करें। अपने दिल को साफ रखें, साथ ही अपने चेहरे को हकीकत के सामने रखें। यहां हम अपने फैमिली के नए मैंबर से आपको मिला रहे हैं। हमारी पहली लक्जरी कार BMW X4। हमें हमने अपनी एनिवर्सरी का गिफ्ट दिया है।’ बता दें, लक्जरी कार BMW X4 का शुरुआती प्राइज 60.60 लाख रुपए है। देखें तस्वीरें:-

बता दें, दीपिका और शोएब ने अपनी शादी की सालगिरह अपने परिवार के साथ ही मनाई। दीपिका-शोएब अपने परिवार के बीच ही सारी खुशियां मनाने में विश्वास रखते हैं। ऐसे में दोनों स्टार्स अपनी फैमिली मैंबर्स को ज्यादा से ज्यादा वक्त देते हैं।

दीपिका और शोएब ने अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी केक कटिंग कर सेलिब्रेट किया। बता दें, शादी के बाद दीपिका की जिंदगी ने पलटी मारी और एक्ट्रेस की लाइफ में बिग बॉस शो ने एंट्री मारी। इसके बाद एक्ट्रेस ने शो को बकायदा जीता और भारी प्राइज मनी के साथ बिग बॉस 12 की ट्रॉफी उठाई।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)