टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ यूट्यूब पर अपने व्लॉग शेयर करती रहती हैं, जहां वह फैंस को अपनी निजी जिंदगी से जुड़े अपडेट देती हैं। उनके चाहने वाले इस बात से वाकिफ हैं कि कुछ महीनों पहले ही एक्ट्रेस ने लिवर ट्यूमर की सर्जरी कराई थी। अब अभिनेत्री ने एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि सर्जरी के बाद दवाइयों से उन्हें काफी साइड इफेक्ट्स हो रहे हैं। वह अंदर से डरी हुई हैं और उनके बाल बड़ी तेजी से झड़ रहे हैं।
साइड इफेक्ट्स की हो गई आदत
अपने लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका कक्कड़ ने बताया कि उन्होंने पूरा दिन आराम किया, क्योंकि वह काफी लो फील कर रही थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स के बारे में भी बात की और कहा कि अब उन्हें आदत हो गई है। दीपिका ने कहा, “ये हेयरफॉल बहुत डराता है, बहुत ज्यादा बाल झड़ रहे हैं। जब मैं नहाकर आती हूं, तो 10-15 मिनट तक चुप रहती हूं। किसी से भी बात नहीं करती, क्योंकि बालों का झड़ना मेरे लिए बहुत डरावना है। मैंने शोएब के व्लॉग में पहले ही अपने नए रिपोर्ट्स शेयर किए थे, जिसमें सब नॉर्मल आया।”
यह भी पढ़ें: ‘घर चलाती हैं…’, ऐश्वर्या राय को नहीं पसंद सास जया बच्चन? डायरेक्टर प्रह्लाद ने किए चौंकाने वाले खुलासे
टारगेटेड थेरेपी के बाद भी हुए थे साइड इफेक्ट्स
इससे पहले दीपिका ने अगस्त में भी बताया कि जब उन्होंने टारगेटेड थेरेपी शुरू की थी, तो उसके बाद भी उन्हें काफी साइड इफेक्ट्स हुए। उसी समय से उनके बाल झड़ना शुरू हो गए थे। यहां तक कि रैशेज भी हुए। अभिनेत्री ने अपने व्लॉग में बताया था कि यह साइड इफेक्ट सिर्फ 10% लोगों में होते है और वह भी उनमें से एक हैं।
मई में दीपिका को डायग्नोस हुआ कैंसर
बता दें कि दीपिका कक्कड़ को मई में कैंसर के बारे में पता चला था। इसे लेकर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए बेहद मुश्किल रहे… मैं पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल गई थी, लेकिन फिर पता चला कि लिवर में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर है और जब रिपोर्ट आई तो मालूम हुआ कि ये स्टेज-2 मैलिग्नेंट (कैंसर) है।
यह भी पढ़ें: Navratri 2025: ‘पूजा के समईया’- अंकुश राजा और शिल्पी राज का भोजपुरी देवी गीत रिलीज, दुर्गा मां की पूजा करते आए नजर