टीवी पर लंबे समय तक चलने वाले कार्यक्रम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो के हर एपिसोड और कहानी के साथ-साथ शो का हर एक किरदार दर्शकों का पसंदीदा है। शो के जरिए दर्शकों को यह भी सिखाया गया है कि अलग-अलग जगह से नाता रखने के बाद भी लोग एक साथ मिल-जुलकर रहते हैं। यूं तो शो के सभी किरदारों में आपस में भी खूब दोस्ती है, लेकिन हाल ही में सामने आया है कि जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने अपने ऑनस्क्रीन बेटे टप्पू यानी राज अनादकट को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।

दिलीप जोशी द्वारा राज अनादकट को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने के बाद से ही लगातार यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच दरार आ गई है। वहीं, कोईमोई की खबरों के मुताबिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़े एक सूत्र ने भी यह बताया है कि दिलीप जोशी और राज अनादकट के बीच परिस्थितियां ठीक नहीं चल रही हैं।

दिलीप जोशी और राज अनादकट के बारे में बात करते हुए सूत्र ने बताया, “दिलीप जोशी सेट पर सबसे सीनियर एक्टर में से एक हैं। वह सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम कर रहे हैं, ऐसे में वह अकसर समय पर सेट पर पहुंचते हैं। उनकी वजह से कभी भी शूटिंग में देर नहीं हुई है।”

सूत्र ने आगे बताया, “लेकिन हाल ही में राज अनादकट सेट पर एक घंटे लेट पहुंचे थे, जिससे दिलीप जोशी को भी शूटिंग के लिए उनका इंतजार करना पड़ा। इसके बाद भी राज अनादकट का लेट आना जारी रहा, जिससे दिलीप जोशी को काफी बुरा लगा।” रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप जोशी ने राज अनादकट को सेट पर लगातार लेट आने के कारण डांट भी लगाई थी।

दिलीप जोशी ने अपने ऑनस्क्रीन बेटे राज अनादकट को अब इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। हालांकि, राज अनादकट अभी भी अपने ऑनस्क्रीन पिता को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। इसके बाद से ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच खटास पड़ गई है। हालांकि, अभी तक इस मामले पर आधिकारिक तौर से कुछ भी नहीं कहा गया है।

बता दें कि दिलीप जोशी और राज अनादकट की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी और दोनों एक-दूसरे के साथ फोटो भी साझा करते हुए नजर आते हैं। पिंकविला को दिये इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने राज अनादकट को उनकी मेहनत और एक्टिंग के लिए खू