दिल तो हैप्पी है जी से लोकप्रिय हुईं टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने आत्महत्या कर ली है। यह हादसा आज सुबह हुआ। टेलीचक्कर पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक सेजल ने ऐसा कदम पेशेवर जीवन के साथ निजी कारणों से उठाया है। सूत्रों के हवाले से वेबसाइट ने लिखा है- सेजल काफी खुशमिजाज व्यक्ति थी और अभिनय और नृत्य से प्यार करती थी। व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने ऐसा कदम उठाया। दिल तो हैप्पी है जी में सेजल ने सिम्मी खोसला का किरदार निभाया था। इस शो में वह लीड एक्टर अंश बागरी उर्फ ​​रॉकी की दत्तक बहन बनीं थीं।  इस खबर के आने के बाद टीवी इंडस्ट्री सदमे में है

बता दें दिल तो हैप्पी है जी टीवी शो सेजल शर्मा का पहला शो था। इसलिए इसके प्रति उनका गहरा लगाव था। इसका हिस्सा बन वह काफी उत्साहित थीं। साल 2017 में उदयपुर से मुंबई अपने सपने लिए आईं सेजल हमेशा खुशमिजाज समझीं जाने वालीं व्यक्तित्व थीं। उनको नृत्य से काफी लगाव था। मुंबई में कई ऑडिशन दिएं जिसके बाद उनको ये शो मिला था। अपनी यात्रा के बारे में एक चैट के दौरान सेजल ने कहा था- अभिनय को बतौर करियर चुनना मेरे मध्यवर्गीय परिवार को पसंद नहीं था। इसके लिए उनको समझाना काफी मुश्किल था। इसी शो में उन्होंने कहा था- वह स्वतंत्र होना चाहती थी। और यही वजह रही कि कभी भी वह अपने माता-पिता से आर्थिक मदद नहीं ली।

टीवी शो का हिस्सा बनने से पहले सेजल वीवो (आमिर खान के साथ) और उषा फैंस (रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या) जैसे ब्रांडों के विज्ञापनों का हिस्सा थीं। उन्होंने आज़ाद परिंदे नाम की एक वेब-सीरीज़ में भी काम किया था। सेजल ने पहला पहला विज्ञापन मोटोरोला के लिए किया था।

सेजल बचपन से ही अभिनय में करियर बनाना चाहती थीं। लिहाजा दिल तो हैप्पी है जी का हिस्सा बनकर वह सपनों के पूरा होने की बात कही थी। सेजल एक खुशमिजाज एक्ट्रेस थीं,ये बात उनके इंस्टाग्राम पोस्ट भी करते हैं। एक्ट्रेस ने कई सारी तस्वीरें शेयर किए हैं जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं। कई सारी प्यारी तस्वीरें आप उनके इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं। सेजल ने अपनी आखिरी तस्वीर 1 जनवरी को शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है- हैप्पी 2020….

 

View this post on Instagram

 

That smiling face thou

A post shared by Sejal Sharma (@i_sejalsharmaofficial) on